जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना के जवानों का अभियान लागातार जारी है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के रफियाबाद इलाके में, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 आतंकियों के मारे जाने की सुचना है। अधिकारियों ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।


बता दें कि, बुधवार तड़के रफियाबाद इलाके में नियंत्रण रेखा से सटे जंगल क्षेत्र में सेना की 32 राष्ट्रिय राइफल्स (आरआर) और 9 पैरा कमांडोस द्वारा इलाके में आतंकियों के बड़े ग्रुप के मिले इनपुट के बाद तलाशी अभियान छेड़ा गया। इस तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की जिसका मुंहतोड़ जवाब जवानों द्वारा भी दिया गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विजय टॉप इलाके में करीब 5 आतंकियों का एक ग्रुप होने की जानकारी मिली थी, जो इस इलाके में घुसपैठ कर दाखिल हुआ है।


वहीं जंगल क्षेत्र होने के साथ साथ खराब मौसम के कारण जवानों को मुठभेड़ के दौरान सुबह से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी जवानों को शाम तक 4 आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी जिसकी सेना द्वारा पुष्टि की गयी, जबकि 5वें आतंकी के मारे जाने की पुष्टि गुरुवार सुबह अधिकारियों द्वारा की गई है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *