सन्तोष शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सायं नाबालिग बालिका से दुराचार करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाबालिग बालक को गिरफतार कर लिया।साथ ही बालिका को मेडिकल जांच के लिये जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया।
बुधवार को 11 वर्षीय बालिका अपने घर पर थी। इस दौरान गांव का ही एक बालक आया और बालिका को खेलने के बहाने गांव के बाहर खेतो की ओर लेकर चला गया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया हैं कि बालक ने बालिका के साथ दुराचार किया। घटना के बाद रोती बिलखती बालिका को खेत में ही छोड़कर फरार हो गया। घर पंहुची बालिका ने घटना की जानकारी मां व अन्य परिजनो को दी।
देर रात ही घर के लोगो ने कोतवाल गगनराज सिंह को घटना की जानकारी दे दी। रात में ही कोतवाल ने गांव में छापा मारकर आरोपी 13 वर्षीय संदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गांव के ही स्कूल में कक्षा छ: का छात्र हैं। कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर संदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।