नहर का माइनर फटने से 10 बीघे में लगी किसानों की फसल हुई जलमग्न

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : विकास खंड मोहनलालगंज के निगोहां क्षेत्र में नहर माइनर कट जाने से निगोहां के लगभग आधा दर्जन किसानों की 10 बीघे फसल जलमग्न हो गयी। स्थनीय लोगों ने सिंचाई विभाग को सूचना दी जहां हेड टेल से नहर बन्द करा दी गयी।

गुरुवार देर रात निगोहां से गुजरी निगोहां नहर माइनर गांव के सैफल पुलिया के पास अचानक कट गई जिसके चलते निगोहां के रहने वाले किसान रामसेवक, छेदा, नन्हा, रेवती, विश्राम, हरिकांत, श्रीकांत, रऊफ, संतु, नान फ़क़ीर के लगभग 10 बीघे गेंहू व सरसो की फसल जलमग्न हो गयी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना सिंचाई विभाग को दी।

इस सम्बंध में जेई तनवीर ने बताया कि कुछ लोगों ने गलत तरीके नहर काटकर तलब भर रहे थे। जिसे कल नहर बन्द कर दी गई थी पर शुक्रवार को फिर नहर काट दी जिसके बाद हेड टेल से नहर का पानी बन्द कर दिया गया।और सींचपाल को नहर काटने वालो को चिन्हित कर मुकदमा लिखाने के लिए कहा गया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *