क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, नाम उजागर करने वाले को मिल रही है जान से मारने की धमकी

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

अमेठी : थाना मोहनगंज छेत्र के पूरे पठान पुरवा भिखीपुर के मो सकील के साथ क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर मत्तेपुर की ग्रामीण बैंक में लाखों की धोखा धड़ी करने वालो के नाम उजागर होने पर पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी।

भीखीपुर निवासी मो सकील ने वर्ष पूर्व मत्तेपुर की शाखा ग्रामीण बैंक से दलाल अफ़सार पुत्र समद, रुबीना पुत्तरी जाहिद राजू त्रिवेदी की मदद से 75,ooo,00 हजार का क्रेडिट कार्ड बनवाया था। बीते 2017 के सितंबर माह में बैंक प्रबंधक द्वारा वसूली की नोटिस में 318230,00 बताया तो सकील के पाव तले से जैसे जमीन ही खिसक गई और अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात बैंक मैनेजर से कहीं जिसपर मैनेजर ने जल्द से जल्द पूरे रुपये जमा करने का फरमान सुना कर चलते बने।पीड़ित जब आफ़सार और रुबीना से अपने साथ किये गए धोखे का आरोप लगाया तो उसे चुप रहने को कहा,और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित वर्सो तक बैंक पुलिस की चौखट चूमता रहा परंतु न्याय नही मिला तब न्यायालय की सरन में पहुचा।



न्यायालय द्वारा लगभग 6 माह पूर्व थाना मोहनगंज को जाल साजो के खिलाफ कार्यवाही का आदेश किया गया परंतु कारवाही के नाम पर अब तक कुछ नही किया गया। दोसी खुले आम घूम रहे है। इस बाबत यस ओ मोहनगंज से बात की गई तो अब तक पीड़ित द्वारा दिये गए न्यायालय के प्रपत्र को अवलोकन न करने की बात बताई।और कारवाही करने का अस्वासन दिया। पुलिस द्वारा बरती जा रही शिथिलता पीड़ित की जान का खतरा पर बन चुकी है।।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *