ट्रांसपोर्ट नगर के किसानों ने खून से लिखी पाती अभियान के दौरान राजातालाब तहसीलदार को दिया ज्ञापन


त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी रोहनिया- मोहन सराय बैरवन गाँव में शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर रद्द करने हेतु किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय “मुन्ना ” की अध्यक्षता में वाराणसी के सांसद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को 12 दिनों से खून से खत लिखने का कार्यक्रम चल रहा था।उसी बीच राजातालाब तहसील के तहसीलदार पहुँचे और किसानों से वार्ता कर भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर की जा रही माँग को अपनी प्रबल संस्तुति के साथ शासन प्रशासन को अवगत कराने का  वादा किये,। मीडिया को जबाब देते हुए तहसीलदार राजातलाब ने कहा कि लगभग बीसों वर्षों से लम्बित मेहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना पर प्रशासन का कब्जा नहीं है
शासन प्रशासन से निर्णय होते ही किसानों का नाम राजस्व अभिलेखों में उसी दिन दर्ज कर दिया जायेगा ।

प्रधानमंत्री को खून से लिखा खत 14 अप्रैल को उनके वाराणसी कार्यालय में देगा किसानों का प्रतिनिधि मण्डल और वार्ता कर भारत सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का अनुपालन कराने के लिये करेगा तार्किक वार्ता।

 खून से लिखे पत्र के अभियान में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव श्वेता राय, अपना दल के प्रदेश सचिव सुनील सिंह, अपना दल युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष गगन प्रकाश यादव, पंकज सेठ, फूलचन्द गुप्ता, प्रेम साव, गायत्री देवी, सुरेन्द्र डाक्टर, योगीराज पटेल, सुरेश राठोर, राहुल सिह,अंशु मिश्रा, सावित्री देवी, आरती पटेल, विजय गुप्ता, मनोज सिंह, नीरज पाण्डेय सहित इत्यादि की सहभागिता रही ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *