सम्भल में ब्लड बैंक चालू कराने को सौंपा गया ज्ञापन

सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :

सम्भल : हम समस्त रक्तदाता एवं फलाह-ए-हयात वैलफेयर सोसायटी रजि0 के समस्त पदाधिकारीयों ने मांग करते हुए कहा कि आपका ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग करना चाहेंगे कि सम्भल एक बहुत बड़ी आबादी वाला ऐतिहासिक शहर हैं। यहां लम्बे समय से सोसायटी द्वारा ब्लड बैंक सरकारी अस्पताल में स्थापित कराये जाने की मांग की जा रही थी, जिसको भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 87 ब्लड बैंक पूरे देश में स्थापित किए जाने के साथ ही सम्भल के सरकारी अस्पताल में भी ब्लड बैंक स्थापित करा दिया गया। अस्पताल में तमाम उपकरण लगाये जा चुके हैं लेकिन आज तक ब्लड बैंक को चालू नहीं किया गया।

गरीब, कमज़ोर तबके के मरीज़ बमुश्किल दूसरे प्राईवेट बैंक से अपनी जरूरत को पूरा कर रहे हैं। अनेक को दूसरे शहरो से भी ब्लड न मिल पाने क कारण मरीज़ की जान पर बन आती हैं। लम्बे समय से सोसायटी निशुल्क रक्तदान करने जैसी समाज सेवा को भी जिन्दा रखे हुए हैं। जन सुनवाई पोर्टल एवं अनेक बार प्रमुख सचिव, मण्डलायुक्त, सीएमओ, एसडीएम, एडीएम, प्रभारी मंत्रियों को पत्र एवं ज्ञापन के माध्यम से ब्लड बैंक के संचालन की मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक इस विषय पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गई। पैथोलाॅजिस्ट न होने की वजह से ब्लड बैंक का संचालन नहीं हो पा रहा हैं। जल्द ब्लड बैंक का संचाजल नही हुआ तो हम समस्त पदाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का बाध्य होंगे।

आपसे समस्त सोसायटी के पदाधिकारीयो ने मांग की है कि शासन से जल्द से जल्द पैथोलाॅलिजस्ट की तैनाती कराई जाये, चाहें तो निजी पैथोलाॅजिस्ट से सम्र्पक साधकर ब्लड बैंक का चालू करा दिया जाये। जनता के हित में इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही अमल में लायी जाये।

फरजन्द अली खां वारसी मीडिया प्रभारी, समाजसेवी फलाह-ए-हयात वैलफेयर सोसायटी रजि0 सम्भल उत्तर प्रदेश, मो0 शाकिर(अध्यक्ष)-आमिर सुहैल(उपाध्यक्ष)-हाजी साजिद (सचिव)-मो0 अरकान(कोषाध्यक्ष) शकील सैफी,साहिर किदवई, मीर अकबर शान, मो0 आसिम, फरहत सउद, शहज़ाद अख्तर, मो0 शान, मोअज्ज़म वारसी, मुनतज़िर, वसीम सलमानी, मोनिस, फिरोज़ अशरफी, उवैस दानिश, शहनवाज़ मलिक आदि समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *