सरकारी भूमि पर खेती कर रहे माफिया, कार्रवाई करने से कतरा रहा हैदर गढ़ प्रशासन

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के कोलवा ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही तालाब की सरकारी जमीन पर गेंहू की खेती राजस्व विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई। भू माफिया ग्राम प्रधान के हौसले बुलंद है। आपको बता दें कि जनपद बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील अंतर्गत कोलवा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शिव सागर तथा प्रधान प्रतिनिधि अमर बहादुर द्वारा कई वर्षों से सरकारी राजस्व विभाग की भूमि पर खेती की जा रही है। हैदर गढ़ तहसील का प्रशासन जानबूझकर सरकारी जमीन पर खेती करने वाले प्रधान पर मेहरबान है।

राजस्व विभाग में कार्यरत हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक सभी जानबूझकर अनजान बने हुए हैं यहां तक की ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से सरकारी भूमि पर खेती करने वाले को जांच कर बेदखल करने के संबंध में पिछले वर्ष ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की गई थी जिस पर राजस्व निरीक्षक परगना सुबेहा तथा क्षेत्रीय हल्का लेखपाल द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर जनसुनवाई पोर्टल पर मामले को रफा-दफा कर दिया है इतना ही नहीं उप जिलाधिकारी महोदय को झूठी खबर भी समय-समय पर दी जाती है।

ग्राम पंचायत कोलवा के बमरोली आईमा गांव में लगभग 60 बीघा सरकारी तालाब में भूमि पर खेती हो रही है वह जिलाधिकारी हैदर गढ़ के सख्त निर्देशों के बावजूद भी सरकारी भूमि पर काबिज भू माफियाओं पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोई भी अमल नहीं किया जा रहा है सरकारी भूमि पर काबिज भू माफिया राजस्व कर्मियों से साठगांठ कर सरकारी जमीन पर खेती कर रहे हैं लेकिन इन माफियाओं पर कार्यवाही करने से राजस्व विभाग अपने को लाचार समझ रहा है ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *