किसानों की एकता के आगे आखिरकार झुका प्रशासन

 

अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट

चंदौली  अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में फ्रेट कॉरिडोर की जमीन अधिग्रहण के तहत मंगलवार को भारी संख्या में पुलिस, रेलवे अधिकारी व SDM मौके पर पहुंचकर किसानों की जमीन पर जबरन काम शुरू करना चाहते थे जिसका किसानों ने पुरजोर विरोध किया।

फ्रेट कॉरिडोर के तहत रेलवे लाइन बिछाने का कार्य कई वर्षों से चल रहा है। लेकिन रेवसा गांव के किसानों को मुआवजा के साथ  परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादा किया गया था। लेकिन बिना मुआवजा और नौकरी के उनकी जमीन पर मंगलवार को काम शुरू करने के लिए JCB ,हाइड्रा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ काम शुरू करने कि जैसे भनक किसानों को लगी की किसान लामबंद होकर इसका पुरजोर विरोध करने के लिए धरने पर बैठे गए। किसानों के आगे शासन को झुकना पड़ा और किसानों से वार्ता करने sdm मुगलसराय मनोज कुमार ,एसडीएम सदर राकेश ,चकिया एसडीएम दीप्तिदेव,सीओ सदर प्रदीप सिंह चंदेल सहित कई थानों की फोर्स आदि उनके धरना स्थल पर पहुंच गए।  बावजूद इसके किसान अपनी बात पर अड़े रहे। विरोध करने वालों में किसान नेता केदार यादव, महेंद्र एडवोकेट, चकरु यादव, कपिल यादव, विक्की प्रधान, निरंजन यादव संतोष यादव आदि मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *