कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी का पीए बताकर जमाता था धौंस, पुलिस ने दबोचा

पंजाब : पंजाब पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का पीए बनकर धौंस जमाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार का लिया है। पिछले काफी समय से ये शख्स कांग्रेस नेताओं को सोनिया गाँधी का पीए बनकर फोन करता था और धौंस जमाता था। आरपी शख्स का नाम परमिंदर सिंह तूर बताया जा रहा है। तूर के अलावा उसके छह साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये लोग तूर के सिक्‍योरिटी गार्ड और ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, जीरकपुर पुलिस को उसके पास रेंज रोवर कार भी मिली है। वह अधिकतर इसी गाड़ी से चलता था। उसकी रेंज रोवर के साथ एक महिंद्रा स्कॉर्पियो बतौर पायलट व्हीकल चलती थी। तूर उसके साथियों के पास से 32 बोर की दो रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के अलावा 4 लाख कैश भी बरामद किया गया है। 10-10 लाख के दो चेक और विदेशी करंसी भी तूल के पास से पुलिस को मिली है।

पुलिस जांच में यह भी दावा किया गया है कि तूर मूलरूप से हरियाणा का रहने वाला है। उसके गांव का नाम नांगला है, जो कि टोहाना जिले में पड़ता है। इस दिनों वह डेराबस्‍सी के अपार्टमेंट में रह रहा था। सोनिया गांधी का पीए होने के साथ ही तूर खुद को राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बता रहा है। तूर ने पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार भी किया था। तूर ने कांग्रेस नेता दीपिंदर सिंह ढिल्लों के साथ शहर में पोस्टर भी लगवाए थे।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *