पूर्णिया के कसबा ब्लॉक : सड़क हादसा में मवेशी व्यापारी की मौत ,डुमरी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा

पूर्णिया के कसबा ब्लॉक से अवधेश कुमार की रिपोर्ट: 

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी ।घटना क़सबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली सीमा स्थित शनिवार को अहले सुबह करीब छः बजे घटी ।घटना की सूचना पर पहुचे क़सबा पुलिस ने शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया ।इधर घटना से आहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है डुमरी गांव मातम सा छा गया ।घटना के सबन्ध में बताया जाता है कि क़सबा थाना क्षेत्र के लखना पंचायत के डुमरी गांव निवासी मो मोहसीन (45) वर्ष मवेशी का व्यापारी था वह शनिवार के अहले सुबह मवेशी को लेकर मटियारी से निकला था ।इसी बीच जब वह गढ़बनैली सीमा गांव एन एच 57 राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशी लेकर पैदल जाने के क्रम तेज रफ्तार से पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई ।स्थानीय लोगों द्वारा घटना कि जानकारी क़सबा थाना को दी गयी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को थाना ले लाया ।जंहा पुलिस द्वारा लखना पंचायत मुखिया मो मुख्तार आलम को दी गयी ।मुखिया द्वारा मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना दी ।मुखिया के कहने पर मृतक के परिजन थाना पहुचे तथा शव को शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया ।जैसे मौसिम की मौत की खबर गांव वालों को मिली पूरे गांव में मातम सा छा गया ।इधर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है मृतक के घर पहुँचकर कर परिजनों को ढाढ़स दिलवा रहे है ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *