बिना कागज़ देखे पढ़ नहीं सकते राहुल गांधी, क्या 15 मिनट बोल पाएंगे : पीएम मोदी

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर 15 मिनट उन्हें सदन में बोलने दिया जाये, तो पीएम मोदी खड़े नहीं हो पाएंगे। राहुल गाँधी के इस बयान पर कई बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया, लेकिन अब खुद पीएम मोदी ने राहुल के इस बयान को लेकर उनपर करारा हमला बोला है। कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी बिना कागज देखे पढ़ भी नहीं सकते। क्या वह 15 मिनट भी बोल पाएंगे? राहुल जिस भाषा में बोलना चाहते हैं बोलें, राहुल चाहें तो अपनी मां की मातृभाषा में बात कर सकते हैं लेकिन कर्नाटक में आकर अपनी उपलब्धियों पर बोलें।


रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार सहित राहुल गाँधी पर चुन-चुन कर वार किये। उन्होंने कहा कि अतिउत्साह में राहुल गांधी मर्यादा तोड़ देते हैं, वह मेरे बारे में अनाप-शनाप बोलते हैं। उन्हें न देश का ज्ञान है और न ही वंदे मातरम की कोई जानकारी है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष ‘नामदार’ हैं इसलिए वह ‘कामदारों’ के प्रयास को नहीं समझ सकते हैं। राहुल कभी भी अच्छे काम की तारीफ नहीं करते।


पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 में कांग्रेस की सरकार में मनमोहन सिंह ने कहा था कि वह 2009 तक हर घर में बिजली पहुंचाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पीएम ने कहा कि हमने देखा है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह से कांग्रेस कैसा व्यवहार करती थी। कांग्रेस ने हमेशा उनका अपमान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें दिन-रात गाली दे रहे हैं वो बताएं कि आज भी 4 करोड़ घरों मेें बिजली क्यों नहीं पहुंची। हमने सौभाग्या योजना के तहत इन घरों में बिजली पहुंचाने का जिम्मा उठाया। 28 अप्रैल को देश के हर गांव में बिजली पहुंच गई, यह एक बड़ी उपलब्धि है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *