कैमूर कंही कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए ।कैमूर पुलिस भी रख रही है फूंक फूंक कर क़दम।

कैमूर से अरशद रज़ा की रिपोर्ट:

चार दिन पूर्व हुए भभुआ में सम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए कैमूर पुलिस फूंक फूंक कर क़दम रख रही है।कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए चप्पा चप्पा पर पुलिस बल तैनात है। बवाल के 4 दिन बाद भी भभुआ में धारा 144 लगी हुई है किसी को भी हथियार ले कर चलने व एक साथ 4 से 5 लोगो को जमा रहने पर पुरतःपाबंदी है। विदित हो कि 3 दिसम्बर की शाम भभुआ के पुराना चोक पर रहने वाले शिवम आर्य नामक युवक पर मुस्लिम धर्मोलम्बईओ के प्रति आपत्ति जनक पोस्ट व टिप्पणी फेसबुक पर करने का आरोप लगा कर शहर के मुस्लिम युवकों ने बड़ी संख्या में एकता चोक को जाम कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की । सूचना पर पहंचे भभुआ थाना अफसर राकेश कुमार सेमांग की । लेकिन थाना अफसर से न्याय न मिलता देख सैंकड़ो युवको ने आरोपित के घर जा कर तोड़ फोड़ की। इस के बाद से दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हो गए। और जम कर 2नो ओर से धार्मिक नारो की नारे बाज़ी हुई। हालात नाज़ुक होता उससे पहले ही पहुंची kaimur sp ने जो करवाई की उसकी आज दोनो समुदाय के लोग भूरी भूरी प्रशंशा की। sp के समझाने के बावजूद उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने जम कर लाठियां चमकाई तथा आरोपित युवक समेत 6 लोग को गिरफ्तार कर हालात को पूरी तरह कंट्रोल में किया। दूसरे ने पुलिस ने 31 लोगो को नामजद बना कर क़ानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी।
और धारा 144 अनिश्चित समय के लिए लगा दिया।
और पुलिस बल को तैनात कर दिया। हालात अब पूरी तरह समानय है । लेकिन अनदर ही अंदर आग के शोलो भड़क रहे। विश्वास सूत्र बताते है की एक समुदाय केलोगो ने चोक बाजार से कई मुस्लिम दुकानदारों से दुकानों को खाली करा दिया है।। जिसे देखते हुए ये नही कहा जा सकता है हालात पूरी तरह अमनो अमान है पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने घर घर जा कर दोनों समुदाय से आपसी भाई चारा बनाए रखने की अपील पद यात्रा कर की। विश्वास सूत्र ये भी बताते है कि वर्तमान विधायक को कुछ दिन पूर्व दिवंगत होने के बाद असामाजिक तत्व का ग्रुप भभुआ के माहौल को सम्प्रदायिक बनाने में आसन्न उप चुनाव को देखते हुए लगा है। राजनीत फायदा लेने के लिए ग्रुप मामले को भड़काने में लगे है।हलाँकि दुकान खाली कराए जाने की पुष्टि प्रशाशन की ओर से नही की गई है।भभुआ sho का कहना कि पुलिस बल के रहते हुए इस तरह के कोई मामले सामने नही आएं है। sp कैमूर ने किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की बात कहो है

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *