झांसी:कार्य में लापरवाही बरतने पर बरसीं-मण्डलायुक्त

 

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट

 

बुन्देलखण्ड के झांसी मण्डल की मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव का कड़ा रुख देखकर शुक्रवार को अधिकारी महकमा सन्न रह गया वह कार्य में लापरवाही बरतने पर जमकर बर्षी और कार्यो को जल्द कराने के निर्देश दिए झांसी में लक्ष्मी तालाब और वृन्दावन लाल वर्मा पार्क से जुड़े कार्य में लापरवाही को लेकर कमिश्नर ने कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में लक्ष्मी तालाब से जल कुम्भी व सिल्ट सफाई कार्य प्रारम्भ किया जाए। कार्य की बेहद धीमी प्रगति पर नाराज दिखीं कमिश्नर का पारा उस वक्त और चढ़ गया, जब सिद्ध चोपड़ा में गंदगी की भयावह स्थिति उनके सामने आयी। उन्होंने जल्द सफाई कराए जाने के निर्देश दिए साथ ही कार्य नवरात्रि पर्व से पूर्व करने की हिदायत दी। वृन्दावन लाल वर्मा पार्क के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बीकेडी से आंतिया तालाब और मिनर्वा से ओरछा गेट का भ्रमण करते हुए कमिश्नर ने सफाई व्यवस्था को भी देखा  लक्ष्मी तालाब का निरीक्षण करते हुये उन्होंने  जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने एस.टी.पी का निरीक्षण किया और कहा सप्ताह में तालाब खाली करते हुए जल कुम्भी की सफाई व सिल्ट सफाई का कार्य तेज गति के साथ प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखे जाने की बात भी और कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए किसी भी तरह के कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

नगर निगम द्वारा तैयार किए जा रहे वृन्दावन लाल वर्मा पार्क का निरीक्षण करते हुए कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस समय तक कार्य लगभग पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने हो रहे निर्माण कार्य को देखा तथा निरीक्षण करते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने महाराजा गंगाधर राव पार्क का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, अपर आयुक्त डा0 अख्तर रियाज, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, अपर नगर रोहन सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *