जंगली जीवों का घर बना जच्चा-बच्चा रक्षा केन्द्र अहमदपुर

राजेश कुमार पाल की रिपोर्ट

शुकुल बाजार अमेठी सरकार जहां सबके स्वास्थ्य के लिए अनेक बड़ी-बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाएं चला कर सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है वहीं विकासखंड शुकुल बाजार के ग्राम पंचायत अहमदपुर में पूरे लदई  में बना जच्चा-बच्चा रक्षा  उपकेन्द्र जंगली जीवो का घर बन चुका है अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा यह केंद्र एकदम जर्जर होने की कगार पर पहुंच गया है जिससे सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है विकासखंड की ग्राम पंचायत अहमदपुर में लाखों रुपए की लागत से उप केंद्र का निर्माण कराया गया था परंतु आज तक उसने सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिला और धीरे-धीरे भवन गिरने की कगार पर पहुंच गया रखरखाव के अभाव में यह भवन जंगली जीवो का बसेरा बना ही साथ ही साथ लोगों को उसके अंदर से मिलने वाली सुविधाएं भी बदतर स्थिति में पहुंच गई गांव में उप केंद्र बनने के बाद ग्रामीणों में आश जगी थी कि क्षेत्र के लोगों को जच्चा बच्चा से संबंधित सुविधाएं यहां पर मिलेंगे परंतु जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते आज तक इस केंद्र पर न तो ए एन एम का ठहराव हो सका और न ही सरकार की मंशा अनुरूप यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकी लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया ग्रामीणों ने मांग की है कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पुन: करवाया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जच्चा-बच्चा की रक्षा के लिए आवश्यक सेवाएं प्राप्त हो सकें । कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी योजनाओं और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनता तक सही से नहीं पहुंच पाता जहां सरकार बेहतरीन से बेहतरीन स्वास्थ्य योजनाएं चला रही है इसके

लिए सरकार बिल्डिंग बनवा देती है कर्मचारियों को नियुक्ति कर देती है कर्मचारियों को अच्छा वेतन देती है लेकिन वही कर्मचारी और अधिकारी सरकारी योजनाओं को क्रिया उन्नयन करने में लापरवाही करते हैं जिसके तहत सरकारी खजाने का भारी नुकसान भी होता है और जनता को लाभ भी नहीं मिलता इसका उदाहरण जच्चा-बच्चा रक्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार के चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश गुप्ता ने बताया कि जच्चा-बच्चा रक्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम रहने के लिए तैयार नहीं होती डॉक्टर  शैलेश गुप्ता ने बताया एएनएम का कहना है कि ज्यादातर जच्चा-बच्चा रक्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र ऐसी जगह पर बना है जो आबादी से दूर है और वहां सिक्योरिटी के इंतजाम नहीं है और कुछ स्वास्थ्य उपकेंद्र जर्जर हो चुके हैं इसलिए एएनएम वहां नहीं रहना चाहती इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है अब जब सवाल यह उठता है कि सिक्योरिटी का इंतजाम नहीं है या आबादी से दूर है तो फिर ऐसी जगहों पर आखिर क्यों बनाए गए जच्चा-बच्चा रक्षा उप केंद्र जब यहां कोई रहने को ही नहीं तैयार तो क्यों नियुक्तियां हुई उन सेंटरों पर एएनएम की आखिर  जहां पर जच्चा-बच्चा रक्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र बना है उसका जब लाभ ही जनता को नहीं तो आखिर क्यों लाखों रुपए खर्च किए गए क्यों वहां पर नियुक्ति की गई ए एन एम की आखिर क्या फायदा मिला क्षेत्रवासियों का कहना है शुकुल बाजार विकासखंड के अंतर्गत जितने भी स्वास्थ्य उपकेंद्र सेंटर हैं सब सक्रिय किए जाएं सब पर एएनएम की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप गरीबों को उनके नजदीक जच्चा-बच्चा रक्षा की सुविधा मुहैया हो सके डॉ शैलेश गुप्ता ने बताया शुकुल बाजार विकासखंड में 16 जच्चा बच्चा रक्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं जिनमें से तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र: क्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं जिनमें से तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम रहती हैं और जच्चा बच्चा रक्षा स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती हैं डॉ शैलेश गुप्ता ने बताया जल्द ही भटमऊ जच्चा बच्चा रक्षा स्वास्थ्य उपकेंद्र जोकि फूंदनपुर में बना है वहां भी  ए एन एम स्थाई तौर पर रहकर जच्चा बच्चा रक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्रवासियों को मुहैया कराएंगे शेष स्वास्थ्य उप केंद्रों पर एनम रहने को तैयार नहीं है

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *