वैजंती नन्दराम लहरे युवा वर्ग की पहली पसंद-यशवन्त लहरे

चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ सारंगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरफ चर्चा का माहौल है वही वर्तमान भाजपा सरकार और उनके विधायकों की चर्चा भी हो रही है विपक्ष में बैठे कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टी भी मिशन 2018 को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है चाहे वह प्रदेश में हो या विधान सभा क्षेत्र में अपनी अपनी बात को रखने के लिए आतुर दिख रहे हैं ।

सारंगढ़ विधान सभा में वर्तमान में भाजपा की विधायक है वहीँ कांग्रेस मिशन 2018 में अपनी जगह बनाने के लिए कमर कस लिए है।

पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस आक्रमक रूप में दिख रही है कांग्रेस पार्टी के दावेदार के रूप में कई चेहरे हैं। पूर्व विधायक श्रीमती पद्मा घनश्याम मनहर परिवार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े परिवार और महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्रीमती वैजंती नंदराम लहरे परिवार एक से बढ़ कर एक सभी अपने आपको दावेदारी में अव्वल दिख रहे हैं।

महिला कांग्रेस महासचिव वैजंती नन्दराम लहरे दीवाल लेखन में आगे है वहीँ सारंगढ विधान सभा के सारंगढ और बरमकेला के 100 गाँव से अधिक गाँवों में पहुँच कर अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को मजबूती करने में जुट गए हैं। जिनकी चर्चा एक बार फिर सारंगढ़ विधान सभा में हल चल मचा रही है। वैजंती नन्दराम लहरे के चाहने वालों में फिर एक बार उत्साह दिख रहा है।

पिछले एक दशक से राजनीती में सक्रिय रहे नन्दराम लहरे इस बार कांग्रेस पार्टी के पार्टी को मजबूत करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में जुट गए हैं और अपने 10 वर्ष की अनुभव को मिशन 2018 में भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं गांव गांव पहुंचकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आम लोगों से मिलकर अपील कर रहे हैं।युवा हस्ताक्षर यशवंत लहरे से हुई बात चित में यशवंत लहरे ने बताया कि इस समय कांग्रेस पार्टी की ओर लोगों का रुझान है लोग कांग्रेस को वोट करना चाहते हैं वर्तमान में 100 गांवों में मेरा जाना हुआ है हर वर्ग का आशीर्वाद मिल रहा है। गाँव के लोग कहते हैं वैजंती नंदराम लहरे लंबे समय से काम कर रहे है सारंगढ़ विधान सभा के लिए उम्मीददवार होता है तो हम लोग उन्हें आशीर्वाद जरूर देंगे। यशवंत लहरे ने ये भी कहा कि वैजंती नन्दराम लहरे युवा वर्ग की पहली पसंद है युवा वर्ग की पार्टी की ओर रुझान जानकार काम करने से और भी मन लग गया है।

About Hindustan Headlines

Check Also

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *