किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से लें तथा उनका त्वरित एंव गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें-जिलाधिकारी

उमेश शर्मा की रिपोर्ट

अमेठी- जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पिछले किसान दिवस में आयी शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने किसान दिवस में आई समस्याओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि किसान पारम्परिक खेती के अतिरिक्त कृषि की नवीन तकनीकि को अपनाये। खेती के साथ-साथ पशु पालन, उद्यान, एवं मत्स्य पालन भी करें। जिससे उनके आर्थिक व्यवस्था और अधिक मजबूत हो। साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों का सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी किसान अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाये तथा उसका इस्तेमाल करें जिससे जनपद को खुले में शौच से मुक्त कराया जा सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को बृद्ध मवेशियों के गौशाला निर्माण करने के निर्देश को दिया।

जिलाधिकारी ने किसानों की इस शिकायत जनपद में आवारा पशुओं की तादात काफी बढ़ गई है जिससे फसल को नुकसान हो रहा है, इस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर आवारा पशुुओं रखा जायेगा।जिलाधिकारी ने किसानों की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ताओं को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, खराब नलकूपों की मरम्मत एवं खराब ट्रान्सफार्मरों को निर्धारित अवधि तक ठीक कराकर पुनः स्थापित कराने तथा माइनरों की सिल्ट सफाई व टेल तक पानी पहुंचानें का निर्देश दिया। किसान दिवस में के.सी.सी., राशन कार्ड एवं खाद्यान्न वितरण, तथा आवारा पशुओं  आदि की समस्याओं के समुचित निस्तारण का निर्देश समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।बैठक में जिला विकास अधिकारी वंशीधर सरोज, उप निदेशक कृषि डा0 सत्येंद्र सिंह चैहान, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 रमेश पाठक, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी बी0सी0 गौतम सहित आदि विभागों के प्रभारी एवं प्रगतिशील किसान व कई किसान नेता मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *