जयमाल स्टेज पर गाज स्प्रे छिडकने पर बाराती व घराती टकरायें

 

 

अभिषेक सिंह राहुल की रिपोर्ट

 

बाराचवर(गाजीपुर)शादी विवाह का आजकल मौसम शबाब पर है कही बराती हुडदंग मचा रहै है तो कही घराती हुडदंग मचा रहे है कब कहा झगडा होगा यह किसी को पता नही है इसका एक ही कारण है मात्र दारू,बाराती दारू पी कर घरातियो के यहा पहुच रहे है और घराती भी कहा कम है वे भी दारू पी कर ही बरातियो के आवभगत मे लग जा रहे है और दोनो पक्ष अपने को बडा साबित करने मे लग जा रहा रहा है कुछ ऐसा ही माला   थाना बरेसर के अंधौरा गांव मे रविवार की रात्रि मे हुआ जनार्दन यादव की बेटी संगीता यादव की बारात बलिया जनपद के सिसवार कला(तरकुलानि);से आयी थी। विमलेश यादव पुत्र मुसाफिर यादव से तय थी।बाराती नाचते गाते अंधौरा गांव मे पहुचे इसके बाद दूल्हा का मगंल गीत के साथ औरते परछावन के  साथ ही  द्धारपूजा की रस्म आदायगी हुई,तथा जयमाल का कार्यक्रम चल ही रहा था की बारातियो की तरफ से खुशी मे गाज स्प्रे का छिडकाव हो गया जो गांव वालो को नागवार गुजरा बोली ठिठोली दोनो तरफ से शुरू हो गयी देखते देखते गांव वालो तथा बरातियो मे लाठी डडे चलना शुरू हो गया कई लोगो को हल्की चोटे भी आयी है कई गाडियो के शिशे भी तोड दिये गये,किसी तरह से ग्रामीणो ने बीच बचाव किया बाराती जान बचाने के लिये इधर उधर भगने लगे किसी ने 100न0पर फोन पर सूचना  तब तक एस ओ बरेसर रामबिराज सिहं दल बल के साथ विवाह स्थल पर पहुचे   बाराती किसी को सुनने को तैयार नही थे बरातियो का कहना था की यह गजब का गांव है हम लोग खुशी खुशी शादी करने आये थे की इस गांव मे पिटाने के लिये आये थे लडके का पिता मुसाफिर यादव ने गाव वालो पर आरोप लगा रहा था हमारी गाडियो का शिशा तोड दिया गया उसमे रखा डाल का गहना और साडी को लूट लिया गया अब हम लोग अपने गांव मे जाकर क्या मुह दिखायेगे।ग्रामीणो तथा पुलिस ने किसी तरह बरातियो को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया।लडका जिद पर अड गया था जब तक नाम जद ऐफ आई आर नही होगा तब तक हम शादी नही करेगे तब लडकी के पिता जनार्दन यादव ने गांव के ही नौ लोगो के खिलाफ गाडीयो के शिशा तोडने,डाल लुटने का मुकदमा लिखाया तब बाराती जाकर माने बरेसर पुलिश की मौजुदगी मे शादी की रस्म आदयगी हुई।तथा पुलिस की देखरेख मे बारात की विदाई हुई।इस सम्बध मे एस ओ बरेसर रामबिराज सिहं ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दबिस जारी है बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी।किसी को बक्सा नही जायेगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *