जलदोहन के खिलाफ प्रर्दशन, निकली जागरुकता रैली

 

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी रोहनियाँ लोक समिति के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता  रैली निकाली गयी। रैली प्रधानमंत्री सांसद आर्दश गांव नागेपुर स्थित लोक समिति आश्रम से प्रारंभ  होकर कल्लीपुर, सैदा, रखौना गाँव होते हुए मेहदीगंज स्थित कोका कोला प्लांट पहुँचा, जहाँ कम्पनी के गेट के सामने कम्पनी का लाइसेंस निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मीयो से प्रदर्शनकारियों  नोकझोक हो गयी गुस्साए ग्रामीणों ने कम्पनी के द्वारा किये जा रहे जलदोहन के खिलाफ नारे लगाये। तत्पश्चात रैली तहसील मुख्यालय राजातालाब में पहुँचकर समाप्त किया गया। रैली में महिलाएं और बच्चे जल ही जीवन है इसकी रक्षा करे, भूजल दोहन पर रोक लगाओ,वृक्ष  लगाओ जीवन पाओ,तालाबो जलकुन्डो को संरक्षित करो ,किसानों ने मचाया शोर कोका कोला पानी चोर,बम नही रोटी चाहिए पेप्सी नही पानी चाहिए,आदि नारे लगाते हुए और हाथ में तख्तियाँ लेकर चल रहे थे । रैली के माध्यम से आराजी लाइन ब्लॉक में जलाशयो ,तालाबो, जलकुंडों, के संरक्षण और भुजल दोहन को रोकने हेतु एस डी एम् राजातालाब  अंजनी कुमार सिंह को दस सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से माँग किया कि आराजी लाइन ब्लॉक को केन्द्रीय भुजल बोर्ड ने अति दोहित क्षेत्र घोषित कर दिया हैं इसलिए ब्लॉक के समस्त जलाशयो ,जलकुन्डो, तालाबो व् कुंडो को संरक्षित किया जाय। जलकुन्डो, तालाबो. पर अवैध अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्यवाही किया जाय। मनरेगा के तहत सार्वजनिक व् निजी जमीनों पर नये तालाब, जलकुन्डो व् कुँओं का निर्माण कराया जाय। मानसून सत्र पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाय ।सार्वजनिक भवनों विद्यालय ,पंचायतभवन,अस्पताल आदि में रेन वाटर हारवेस्टिंग  बनाकर जल संचयन का कार्यक्रम चलाया जाय। किसानों को सिँचाई. के लिए पुरे साल नहर में पानी छोडॉ जाय ।

इस अवसर पर तहसील परिसर राजातालाब में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह तहसील बार अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज के नेतृत्व में पंचवटी के दर्जनों पौधे लगाये गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजनाथ पटेल (प्रधान संघ अध्यक्ष),  संचालन सर्वजीत भारद्वाज (तहसील बार अध्यक्ष), धन्यवाद ज्ञापन स्वाती सिंह एवं रैली की अगुवाई लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने किया। 

कोका कोला कम्पनी मेहदीगंज द्वारा रोजाना लाखो लीटर भूजल का व्यावसायिक दोहन किया जा रहा है, पानी संकट को देखते हुए कम्पनी को अविलम्ब बन्द किया जाय।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल,तहसील बार राजातालाब के अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज, प्रधानसंघ अध्यक्ष तेजनाथ पटेल,पूर्व प्रधान मुकेश कुमार, गौरी प्रधान,  रामप्रकाश मास्टर, रंजीत पटेल बचाऊ, सुनील सिंह छेदी, परमतोष विश्वकर्मा, नायाब तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद मौर्य, लाल यादव रामजी सिंह स्वाति सिंह बच्चा लाल यादव दिनेश शर्मा  पंचमुखी,अमित,श्यामसुन्दर,रामबचन  सुनील अनीता सोनी  अनीता,सरिता,आशा,सोनी,पूजा ,रेखा,मनीष,सुरेश,समाबानो,सुरेश,मधुबाला आदि लोग शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *