जान जोखिम में डालने की कीमत पुलिस 50 रूपये लगायी

राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

निगोहां लखनऊ के दयालपुर गांव में रविवार देर रात एक पुराने लगभग 40 फिट गहरे कुएं में एक बछड़ा गिर गया । जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो निकालने का प्रयास किया लेकिन रात होने के कारण बछड़े को निकालने में असफल रहे। जिसके बाद सोमवार सुबह होते ही ग्रामीणों ने निगोहां पुलिस को सुचना दे दी । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने गांव के एक युवक हसन को बुलाकर पुराने कुएं में बिना सुरक्षा मानकों के नीचे उतार दिया युवक ने हिम्मत दिखाते हुए गिरे बछड़े को बाहर निकाल लाया इसके बाद निगोहा थाने के दरोगा ने युवक की मेहनताना 50 रुपए आंकी और उसे नगद 50 रुपये देकर उसे चलता कर दिया। इस मौके पर  प्रधान पति सुरेंद्र कुमार, सन्तोष साहू, कमला शंकर ,अमन , सुनील ,अनिल कुंदन  ने कुएं में उतरे मुस्लिम समुदाये के युवक हसन की खूब सराहना की पर निगोहा थाने के दरोगा की आलोचना की है।

टल गई अनहोनी———-

ग्रामीणो ने बताया कि पिछले एक दशक से गांव का कुआं निष्प्रयोज्य पड़ा था। जिसके चलते उस कुएं में बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी थी।इस पर पुलिस और ग्रामीणो ने गांव के मजदूर तबके आधा दर्जन लोगों को बुलाया पर पुराना कुएं उतरने की हिम्मत किसी ने नही जुटाई इस पर भीड़ से एक युवक हसन निकलकर आया उसने कहा मैं कूद कर बेजुबान को बाहर निकाला जिस पर हर किसी सराहा। वही ग्रामीणो ने कहा पुराने कुएं में गैस बन जाती है कभी कभी जान पर बन आती है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *