तो क्या भाई ने भाई की कर दी हत्या ? जांच में जुटी पुलिस

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के अमडरिया में बीते 15 दिसंबर से लापता किशोर कुश सोनी(12) की लाश उसी के घर में सौतेले भाई दिनेश सोनी के कमरे से शनिवार को सायंकाल बरामद हुई। सूचना पर एसपी श्रीपर्णा गांगुली भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। बताते चले कि किशोर कुश सोनी पुत्र ध्रुप सोनी 15 दिसंबर को अबूझ हाल में घर से गायब हो गया था। जिसकी रिपोर्ट 17 दिसंबर को थाना गड़वार में दर्ज कराई गयी थी।शव बरामद होने के बाद हत्यारोपी सौतेले भाई दिनेश सोनी को गांव वाले सनकी बता रहे है।

गांव वालों का कहना है कि वह हमेशा हिंसक फिल्में बड़ी चाव से देखता था। इस दरम्यान वह क्रुर चरित्र में खो सा जाता था। अक्सर बातचीत में वह लोंगो से टार्चर करने के तरीके पर बहस करता था। मुहल्ले के लोंगो ने बताया कि कुश के लापता होने से दो दिन पूर्व दिनेश एक कुत्ते को पकड़कर अपने कमरे में लाया था और कमरे में कुत्ते का गला घोंट कर मार डाला था। ध्रुपजी सोनी की पहली पत्नी कौशिल्या से जन्मे दो पुत्री दो पुत्र में दिनेश सबसे छोटा है। दो पुत्री संगीता व सरिता की शादी बहुत पहले हो चुकी है। बड़ा पुत्र संतोष सोनी आजम गढ में सुनारी का काम करता है और लंबे समय से वही रहता है।हत्यारोपी दिनेश यही रहकर कभी खलासीगीरी व अन्य कार्य करता है।

पहली पत्नी कौशल्या के मौत के बाद ध्रुप ने दूसरी शादी माला देवी से की। जिनकी तीन संतानों में पुत्री संगीता की भी शादी गोपाल गंज बिहार में हो चुकी है। बड़ा पुत्र लव जी सोनी भी अपनी बहन के यहां गोपाल गंज में रहकर पढता है। जबकि मृतक कुश जी सोनी गांव रहकर कक्षा 6 में पढता था। मृतक की बहन संजू ने बताया कि जिस दिन कुश घर से गायब हुआ उस दिन वह घर पर अकेली थी। माता पिता दोनों द्वाबा क्षेत्र के सुदिष्टपुरी मेला में दुकान लगाने गये थे। 15 दिसंबर को वह दोपहर में अपने भाई को आखिरी बार देखी। उसी वक्त से आरोपी सौतेले भाई के कमरे पर भी ताला चढा था।

मृतक की मां माला देवी ने बताया कि दिनेश आये दिन हिंसक तरीके से सभी से मारपीट करता रहता था। बताया कि बीते 27 मार्च को भी दिनेश ने उनपर बालू चोरी का आरोप लगाते हुए उन्हें और उनके पति को पीटकर अधमरा कर दिया था। उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी लेकिन गांव वालों के कहने पर कोई मुकदमा नही लिखवाया था। वह अब पछताते हुए कहती है कि उसी वक्त उसको सजा दिलवाई होती तो आज उसे अपना बेटा नही खोना पड़ता।

घटना के दूसरे दिन भी गांव के लोग सदमे में दिखे। सभी इस जघन्य घटना को लेकर जहां अवाक है वहीं शव के साथ की गई क्रूरता पर सवाल उठाते रहे। रविवार को एडिशनल एसपी ने भी घटना स्थल का दौरा कर घटनाक्रम की जानकारी ली और कहा कि कार्यवाई की जा रही है जल्द ही हत्यारा पकड़ा जायेगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *