कब्रिस्तान परिसर में किया गया पौधरोपण

 

चकिया चंदौली आज नगर स्थित कब्रिस्तान परिसर में डेढ़ दर्जन फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए। समाज के लोगों ने विशेष महत्व देते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे का ट्रीगार्ड उपलब्ध कराया। इसमें  काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मुहम्मद आजाद  इब्राहिम अंसारी कमरूद्दीन हासमी असरफ खान, मुहम्मद मुइज्जम,  आरिज खान व मकसूद हासमी ने  पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड मुहैया कराया। पौधरोपण को वक्ती की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए चकिया चेयरमैन अशोक कुमार बागी ने सभी से पौधरोपण कर एक-एक को वृक्ष के रूप में तब्दील किए जाने का आह्वान किया। कहा कि भौतिकता की अंधी दौड़ में समाज में सबसे ज्यादा पर्यावरण का नुकसान किया है। एेसे में हम लोगों की यह जिम्मेदार बनती है कि हर उचित जगह पर पौधे रोपित किए जाए। इस दौरान नगर के प्रमुख समाजसेवी गौरव श्रीवास्तव ने पौधरोपण को आवश्यक बताते हुए घर घर पौधरोपण का आहवान किया

इस दौरान सदर मुश्ताक अहमद खान ने पौधो की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने वालो का शुक्रिया अदा करते हुए ऩगर के सभ्रान्त लोगो से पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने का आह्वान जिससे सुरक्षित पौधरोपण किया जा सके ।

इस दौरान हाजी जैनुल आब्दीन मुख्तार अहमद  रफीक अहमद लडडू खा महबुब मिर्जा अनवार अहमद खान  अ. रईस खान आरजु अहमद मु आजाद हासमी ,नसीम खान. रौशन अंसारी सेराज हासमी  सहाबुद्दीन अंसारी  जियाउद्दीन  अंसारी  तौफीक  अंसारी  एजाज  हासमी  वसीम अंसारी  असलम अंसारी जावेद हासमी नौशाद मंसुरी परवेज अहमद, आदि उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *