यूपी सरकार की ड्रीम मिशन 22 करोड़ पौध रोपण को लेकर वन प्रभाग एसडीओ ने दिए निर्देश

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : यूपी सरकार की ड्रीम मिशन 22 करोड़ पौध रोपण को पूरा करने के लक्ष्य को लेकर बुद्धवार की दोपहर दो बजे ओबरा वन प्रभाग एसडीओ जे0 पी 0सिंह के नेतृत्व में डाला रेंज के गोरादह स्थित मुन्नी लाल पौधशाला में निरिक्षण कर रख रखाव के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार यूपी सरकार के पौधरोपड़ को पुरा करने हेतु गोरादह मुन्नीलाल पौधशाला में 43000 लगभग पौधों को तैयार किए जाएगें,समस्त पौधो को तैयार करने हेतु पूर्णतया थाला भरान कर लिया गया है, जिसमें जल्द ही पौधो को लगा दिया जाएगा।

सिंह ने बताया की ठंड के कम होते ही जमीन धुप से गरम होने लगी तभी सभी थैलों में बीज रोपण किया जाएगा,उस समय बीज रोपण़ किए जाने समस्त पौधों का विकाश जुलाई तक तीन फीट तक तैयार हो जाएगा जो पौधरोपण के लिए पर्याप्त है,पूरे थैलों में नीम,सीरस,अमरुद, सागौन,नीबू,आम और सहिजन लगाए जाएगें|मुख्यमंत्री द्वारा सहिजन के पौधो लगाने का विशेष निर्देश प्राप्त है, सहिजन के पत्तो से लाभ व किन किन बीमारियों में करागर है इसका प्रचार व प्रसार बन विभाग द्वारा जगह जगह कराया जा रहा है|इस दौरान डाला रेंजर कृष्ण प्रताप सिंह,सचल दल प्रभारी टीपी सिंह,पौधशाला प्रभारी दिनेश यादव,बन दरोगा रमाशंकर त्रिपाठी व अन्य बन कर्मी समेत वाचर मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *