अमेठी : मतदाता साक्षरता क्लबों का शीघ्र गठन कराने के निर्देश

उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

अमेठी : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला कलेक्टर शकुंतला गौतम ने स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता साक्षरता क्लबों की स्थापना विभिन्न स्तरों पर शीघ्र करने के साथ ही इन क्लबों के माध्यम से मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को संपादित कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए स्वीप गतिविधियों का महत्वपूर्ण रोल होता है इसलिए वे मतदाता संबंधी गतिविधियों को इन क्लबों के माध्यम से करवा कर मतदाताओं को मतदान करने के प्रेरित कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला मतदाता साक्षरता क्लब गठन की बैठक में यह निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता की प्रक्रिया को विकसित एवं मजबूत करने के लिए विद्यालय स्तर पर भावी मतदाताओं के लिए साक्षरता क्लब, महाविद्यालय स्तर पर नव पंजीकृत मतदाताओं का साक्षरता क्लब, सामुदायिक स्तर पर चुनाव पाठशाला व मतदाता जागरूकता मंच का गठन किया जाना है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लबों का गठन शीघ्र ही करे। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्यों को भी महाविद्यालय स्तर पर मतदाता साक्षरता क्लबों का गठन शीघ्र करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ के माध्यम से सामुदायिक साक्षरता क्लब का गठन चुनाव पाठशाला के रुप में करे। इसमें 18 साल एवं उससे ऊपर आयु वर्ग के विद्यालय से ड्रापआउट,वंचित वर्ग जो कि समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़े हुए है को सक्रिय मतदाता के रुप में पंजीकृत कराए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईश्वर चन्द्र ने अधिकारियों को कहा कि वे मतदाता साक्षरता क्लब के गठन में किसी प्रकार की देरी नहीं करे एवं शीघ्र ही क्लबों का गठन कर मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को संपादित करे।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनोज कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, स्वीप प्रभारी आशा सिंह, जिला ब्रांड एंबेसडर स्वीप रूचि सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *