कैशियर हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर पर गिरी गाज़, एसएसपी ने किया निलंबित

लखनऊ : राजड़गहनी लखनऊ के विभूतिखंडइलाके में कैशियर की गोली मारकर हत्या किये जाने व लूट के मामले में सीएम योगी ने जब एसएसपी के सामने नाराज़गी जाहिर की, तो एसएसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।


आपको बता दें कि कैशियर श्याम सिंह की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, व उनके पास पड़ा कैश लूट ले गए थे। इस मामले में सीएम योगी ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है, बावजूद इसके घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

सीएम ने वारदात का खुलासा न होने पर बृहस्पतिवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसएसपी से नाराजगी जताई। कार्रवाई के बारे में पूछने पर एसएसपी ने बताया कि खूनी लुटेरों की कई जगह सीसीटीवी कैमरों में फोटो मिली है, जिसकी मदद से रूट चार्ट बनाया जा रहा है। पुलिस की 12 टीमें लगी हैं। कई टीमें गैर जनपद रवाना की गई हैं। 50 से अधिक बदमाशों की भूमिका खंगालने के साथ ही जेल में बंद अपराधियों से संपर्क किया गया है। जमानत पर छूटे अपराधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।


कैशियर हत्या व लूटकांड में विभूतिखंड के पूर्व इंस्पेक्टर मथुरा राय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वारदात के वक्त थाना में मौजूद होने के बाद भी वह घटनास्थल क्यों नहीं गए? अधिकारी इस बात पर भी आश्चर्य कर रहे हैं कि सब जानने के बावजूद इंस्पेक्टर के खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई क्यों नहीं की।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *