राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाले मजूदर की मासूम बेटी से गुरूवार की देर रात पङोसी युवक ने अपने घर में घसीटकर दरवाजा बंद कर दुराचार करने का प्रयास किया। मासूम की चीख पुकार सुन दौङी माँ के चिल्लाने पर आरोपी दरवाजा खोलकर मौके से भाग निकला।जिसके बाद पीङित पिता ने मासूम बेटी के साथ कोतवाली पहुँचकर पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी।पुलिस ने आरोपी के विरूद्व दुराचार के प्रयास सहित पास्को एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मोहनलालगंज के एक गाँव निवासी मजदूर ने बताया वो गुरूवार को काम पर गया था घर पर पत्नी व 11वर्षीय मासूम बेटी थी देर रात घर से बहाने से बहला-फुसलाकर लेजाकर पङोसी युवक गुड्डू पुत्र मुस्तकीम ने अपने घर का दरवाजा बन्द कर मासूम से दुराचार का प्रयास करने लगा बेटी की चीख-पुकार सुनकर माँ दौङी तो दरवाजा अन्दर से बंद देख चिखाने चिल्लाने लगी जिसके बाद आरोपी दरवाजा खोलकर मौके से भाग निकला।मासूम बेटी को घर ले जाकर मजदूरी से पति के आने पर उसके साथ मोहनलालगंज कोतवाली पहुँचकर पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी है।इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया मासूम के पिता की तहरीर पर आरोपी गुड्डू के विरूद्व दुराचार के प्रयास,पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।