नोएडा : ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान परिसर पहुंचकर पीएम मोदी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया और इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान और नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर सेक्शन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने यहीं से यूपी के खुर्जा में सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री ने कहा, यहां आप मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है। वो भी कुछ दिन थे जब नोएडा-ग्रेनो की पहचान भ्रष्टाचार, टेंडरों में धांधली और जमीन घोटालों में धांधली की वजह से होती थी। लेकिन अब यहां की पहचान विकास और रोजगार सृजन से होती है। आज नोएडा मेक इन इंडिया के बड़े हब के तौर पर विकसित हो रहा है। आज मोबाइल बनाने में भारत नंबर दो पर है, जिसका श्रेय नोएडा को जाता है। अधिकतर मोबाइल, फ्रिज आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनियां नोएडा में हैं जो युवाओं को रोजगार दे रही हैं।
प्रधानमंत्री आगे बोले, बिजली बिल कम करने की दिशा में काम किया। एलईडी बल्ब वितरण कराए। एलईडी बल्ब मेरे आने पर 350 की जगह 40-45 हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमने बिचौलियो की दुकान बंद हुई। डेढ़ सौ करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए जिससे 50 हजार करोड़ रुपए बचे जो बिचौलियों को बचाने से हुआ। यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का भी उद्घाटन हुआ। हमारे देश ने आक्रांताओं के हमले देखें हैं जिसमें हमारी विरासत नष्ट किए जाते रहे उसे बचाने का काम पुरातत्व विभाग करता है।
प्रधानमंत्री ने उरी के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि हमने ऐसा करके आतंक के आकाओं की नींद हराम कर दी। उरी के बाद लोग सबूत मांग रहे थे। अब पुलवामा हमला हुआ, भारत के वीरों ने जो काम किया वह दशकों तक नहीं हुआ। हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। उन्होंने ये भी कहा जब 26/11 समेत कई हमले पिछली सरकार में हुए तो कुछ नहीं किया गया लेकिन हमने नीति बदली और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा।
पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की सोच पर तंज करते हुए कहा कि पाकिस्तान को लगा कि हम पिछली बार की तरह इस बार भी सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कुछ होगा लेकिन वह हैरान रह गए जब हमारी वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर दी।