चंदौली : पार्किंग शुल्क के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं ठेकेदार के गुर्गे, लोगों में रोष

चंदौली :  नगर पंचायत द्वारा बीते दिनों पार्किंग शुल्क के लिए नीलामी कराया गया था। ठेका लेने के बाद अब ठेकेदार के रखे गये कर्मचारी लाठी-डंडे के साथ मनमाने ढंग से जबरन वसूली पर उतर आये है, जिससे लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। बताया गया कि लोगों के विरोध करने पर वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जा रहे है, जिससे सम्मानित व्यक्तियों, किसानों व वाहन स्वामियों को काफी झेपना पड़ रहा है।

बता दें कि नगर में बीते दिनों पार्किंग वसूली के लिए ठेका तो दे दिया गया, लेकिन ठेका लेने वाले ठेकेदार ने किसी भी वसूली स्थल पर रेट बोर्ड नही लगाया, जिससे उनके रखे हुए कर्मचारी मनमाने ढंग से पैसे वसूलने का कार्य कर रहे है। बीते बुधवार को नगर के पूर्वी बाजार स्थित खेत से किसान द्वारा नौ बोरी गेहूं पिकअप पर लाद कर लाया जा रहा था। इसी दौरान ठेकेदार के मनबढ़ कर्मचारी ने गाड़ी रोक कर जबरदस्ती पैसा मांगने लगे। जब इसका विरोध किसान ने किया तो कर्मचारियो द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया। जिसपर किसान को मजबूरन पैसा देकर बगैर रसीद के निकलना पडा।

इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा भविष्य में किसी के साथ ऐसी पुनरावृत्ति ना हो जिलाधिकारी नवनीत चहल को एक पत्र भेंजा है। इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के सभासदो ने कहा कि नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को ठेका होने के तत्काल बाद वसूली स्थल पर रेट बोर्ड व नियम शर्त बोर्ड लगाने की मांग की गई थी परन्तु इसकाअमल नहीं किया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *