अतिक्रमण व प्लास्टिक विरोधी अभियान के साथ जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर

 

 

 

 

 

नोडल अधिकारी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

 

 

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बलिया: शासन की ओर से आए नोडल अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने दो दिवसीय दौरे से दूसरे दिन रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतें। समाधान दिवसों पर आईं शिकायतें दोबारा अगले समाधान दिवस पर नहीं आए। उससे पहले उन शिकायतों का गुणवत्तापरक समाधान हो जाना चाहिए। टालने की नीति न रखें। एसडीएम-सीओ की टीम अधिकांश संवेदनशील मामलों को अपने स्तर से निपटा लें। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सरकारी स्कूलों में भी निरीक्षण करते रहें।

 

नोडल अफसर ने शहर व कस्बों में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया। प्लास्टिक के खिलाफ चलाए गए अभियान की भी समीक्षा की। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि लोकल दुकानदारों के साथ बैठक कर उनसे भी आश्वस्त हो लें कि वे किसी को प्लास्टिक नहीं देंगे। खलिहान या सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर भी गंभीरता से करवाई हो।  नगरपालिका व नगर पंचायतों को जन सहयोग के माध्यम से विकसित किए जाने पर जोर दिया। असलहों के लाइसेंस नवीनीकरण के बाद थानों में दर्ज कराना भी सुनिश्चित किया जाए। लंबे समय से जब्त असलहों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई हो। गुंडा एक्ट अधिनियम, एक्साइज एक्ट के साथ भू माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की। बलिया शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए पार्किंग का प्रस्ताव बनाकर नगर विकास विभाग लखनऊ को भेजने की बात कही। नोडल अधिकारी ने कहा कि जो भी निरोधात्मक कार्रवाई हो उसका प्रचार प्रसार भी हो, ताकि लोग गलत कार्य करने से डरें। यह भी सुनिश्चित करा लिया जाए कि किसी विभाग की सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा ना हो। बैठक में डीएम भवानी सिंह खंगरौत, एसपी श्रीपर्णा गांगुली, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह समेत सभी एसडीएम, सीओ मौजूद थे।

 

 

——————–

*जनचौपाल में योजनाओं व विकास कार्यों का हुआ सत्यापन*

 

– *शासन की ओर से आए नोडल अधिकारी व डीएम ने सुनी जनता की समस्या*

 

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बलिया: नोडल अधिकारी संतोष कुमार राय ने सोहांव विकासखंड के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत में आयोजित जनचौपाल में गांव में हुए विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं का सत्यापन किया। इस दौरान ग्रामीणों से आवश्यक सुझाव भी लिए। बताया गया कि यह गांव वर्ष-2018-19 में मुख्यमंत्री समग्र गांव के तहत चयनित हुआ है।

जनचौपाल को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी श्री राय ने सबसे पहले ओडीएफ गांव होने पर ग्राम वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के आयामों को अपनाकर स्वस्थ रहें। गांव के बेहतर स्वरूप के लिए जरूरी है कि सरकारी प्रयास के साथ ग्रामीण भी जागरूक हों। हर योजना पात्रों तक पहुँचे। हर कोई ऐसा संकल्प लें कि चकरोड व नाली की जमीन पर कब्जा नहीं करेंगे। खुली चौपाल में सरकार की एक-एक योजनाओं का सत्यापन किया गया। स्वास्थ्य व शिक्षा की बेहतरी पर विशेष जोर दिया। इन अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थों की कार्यशैली पर लगातार नजर रखें। प्राथमिक विद्यालयों में माता अभिभावक संघ का गठन हो और वे रोस्टर बनाकर मिड-डे-मील के संचालन पर नजर रखें। गांव वालों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की भी अपील की। राशन, पेंशन से जुड़ी योजनाओं को हर पात्रों तक पहुचाने को कहा। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, बीएसए सन्तोष राय, डीपीआरओ शेषदेव पांडेय, प्रोबेशन अधिकारी केके राय आदि अधिकारी मौजूद थे।

—————-

*सीएचसी नरहीं के निरीक्षण में डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश*

 

बलिया: नोडल अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं का निरीक्षण किया। एक चिकित्सक के घोर लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सीएमओ को दिए।

निरीक्षण के दौरान नोडल अफसर ने उपस्थिति पंजिका के लगायत अन्य रजिस्टरों को चेक क़िया। ठीक ढंग से स्टाक मेंटेन नहीं करने पर नाराजगी जताई। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। पूछताछ में सीएमओ ने एआरवी समेत जरूरी दवाओं की उपलब्धता के साथ दवा ऑर्डर के बाद तय समयसीमा में दवा नहीं आने की समस्या बताई। नोडल अफसर ने इसको शासन स्तर पर अवगत कराने का भरोसा दिलाया। अगले भ्रमण में स्वास्थ्य विभाग की अलग से समीक्षा बैठकेल रखने के निर्देश दिए।

 

घोर लापरवाही की बात सामने आने पर डॉ आनंद पर बड़ी कार्रवाई करने को कहा। निर्देश दिया कि बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू हो। स्वास्थ्य क्षेत्र में इस कदर लापर

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *