कांस्य पदक विजेता का हुआ भव्य स्वागत

 

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी रोहनिया-लठिया स्थित  भाजपा युवा मोर्चा कैंप कार्यालय  पर  बुधवार को  दोपहर 12  बजे दक्षिण अफ्रीका में  ब्रिक गेम्स वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कास्य पदक विजेता रोहित कुमार बिंद मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार के बगल में स्थित तुलापुर निवासी के दक्षिण अफ्रीका से अपने गांव के आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा भाजपा जिला महामंत्री रमेश बिंद सत्या द्वारा तिरंगा झंडा के साथ माला पहनाकर तथा तिलक लगाकर व आरती कर भव्य स्वागत किया गया।

मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार के बगल में स्थित तुलापुर गांव के निवासी राम आसरे बिंद के पुत्र रोहित कुमार बिंद ने 53 वर्ष बाद दक्षिण अफ्रीका में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक हुए ब्रिक गेम्स के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए कांस्य पदक दिलाकर भारत तथा अपने गांव का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से रमेश बिंद सत्या, अशोक बिन्द, मोहन बिन्द, राजु प्रजापति,बबलू, मोहन ,सुरेश हरिलाल, लल्लन प्रजापति, आजाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *