यूपी : ईद की नमाज़ के बाद बवाल, थाने में जमकर हुई तोड़फोड़, पथराव और फायरिंग

मेरठ : जहाँ एक तरफ देश भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा था वहीँ यूपी के जनपद मेरठ में ईद के नमाज़ के बाद जमकर बवाल हुआ। ईद की नमाज के बाद यहाँ माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया और विशेष समुदाय के लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया। इस दौरान थाने में जमकर तोड़फोड़ भी हुई। लोगों के द्वारा पथराव भी किया गया। हालात से निपटने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक परीक्षितगढ़ में मोहल्ला खजूरी दरवाजा के रहने वाले एक युवक को 23 जून की रात को धारदार हथियारों से काटकर कत्ल कर दिया गया था। लाश मेरठ-परीक्षितगढ़ रोड पर इकला गांव के पास खेतों में पड़ी मिली थी। इसके बाद परिजनों ने दो युवकों को नामजद कर मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवकों के बीच समलैंगिक संबंध थे। गिरफ्तार किया गया युवक मृतक पर दबाव बना रहा था कि वो अपने परिवार से अलग हो जाए। बात नहीं मानने पर आरोपी युवक ने उसका कत्ल कर दिया। सोमवार सुबह नमाज के बाद मृतक के परिजनों के साथ भीड़ थाने पहुंच गई। लोग क्षेत्र के ही युवक नागेश पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस ने लिखित में तहरीर देने को कहा। इसी दौरान भीड़ में शामिल किसी युवक ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया। इसके बाद बवाल हो गया। बताते है कि हमलावर भीड़ ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा और वर्दी फाड़ दी। भीड़ ने थाने में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। जबरदस्त पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार्यालय में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए भीड़ को खदेड़ा और लाठीचार्ज किया। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *