फैजाबाद : सांसद ने किया विद्युत केंद्र का उद्घाटन, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

फ़तेह खान की रिपोर्ट :

फैजाबाद : शुक्रवार का दिन मवई के वाशिंदों के लिए खास रहा। बीपी मवई नाम से रायपुर गांव में बना नया उपकेंद्र शुरू हो गया। सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त समिति (पीयूसी) के सभापति रामचंद्र यादव ने समिति के सदस्यों व सांसद लल्लू सिंह के साथ संयुक्त रूप से बटन दबा कर व फीता काट कर लोकार्पण किया। तालियों की गड़गड़ाहट की आवाज ही उपभोक्ताओं की खुशी का इजहार कर रही थी।



लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सभापति/ इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि बीपी मवई उपकेंद्र से यहां के उपभोक्ताओं का विद्युत संकट दूर होगा। बिजली की समस्या से अब ग्रामीणों को रामसनेही घाट का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बीजेपी सरकार ही जनसुविधा के उपक्रम स्थापित करती हैं। बजट का 70 फीसदी हिस्सा गांव में खर्च किया है। सीएम योगी ने खनन पर प्रतिबंध व रॉयल्टी फ्री कर दिया। अनेक ऐतिहासिक फैसले केंद्र व प्रदेश सरकार कर रही है।



सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बिजली व पानी सड़क मूलभूत सुविधाएं देने का काम बीजेपी सरकार कर रही है। अयोध्या में 51 करोड़ 90 लाख की लागत से अंडर ग्राउंड बिजली का कार्य कर रहे हैं। जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब 24 घन्टे बिजली मिलेगी। भाजपा अवध क्षेत्रीय मंत्री अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी की विकासपरक योजनाएं गांव देहात तक गरीबों तक पहुंच रही है। विकास की कड़ी में यह उपकेंद्र मवई के ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। पावर कारपोरेशन के नए उपकेंद्र से लगभग दस हजार घर रोशन होंगे। लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से उपकेंद्र को बनाया गया है।



इस अवसर पर काली प्रसाद,प्रधान संघ के अध्यक्ष रामप्रेस यादव, राजकिशोर सिंह,कुलदीप सोनकर,धर्मेन्द्र सिंह,मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,राजेश शर्मा,सतीश यादव,ताजुद्दीन पप्पू,अश्विनी यादव, एस डी एम पंकज सिंह, सीओ अमर सिंह, अधिशासी अभियंता डीके सोनकर,उपखंड अधिकारी आरके श्रीवास्तव,ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *