राजस्थान के भरतपुर में जाटों का आन्दोलन, सरकार से वार्ता से इंकार, चक्का जाम का एलान

अजय सैनी की रिपोर्ट :

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में जाट आरक्षण आंदोलन जारी है। मथुरा अलवर रेलवे लाइन पर बहज एवम बेदम गांव का रेलवे ट्रैक अभी भी जाम है। भरतपुर अलवर सड़क मार्ग पर कंजौली , पास्ता, बेदम सहित कई स्थानों पर जाम लगाया गया है। भरतपुर जयपुर मार्ग पर खेरली मोड़ पर जाम लगा। अन्य मार्गो पर आज और जाम लग सकता है ।

वहीँ प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। विधायक विश्वेन्द्र सिंह का आज जन्म दिन है, लिहाज़ा जाट समुदाय सडकों पर केक काटने की तैयारी में है। समर्थन में भरतपुर के बाजार आज बन्द रहेंगे। जिला कांग्रेस ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया है। विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने बयान दिया है कि लिखित समझौते में आरक्षण मिलने के वायदे के बाद आंदोलन समाप्त होगा। भारी पुलिस अमला भरतपुर जिले में मौजूद है। वहीँ अलवर रुट पर बसों का संचालन बन्द है।

इसी बीच भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण मामले में विश्वेन्द्र सिंह ने बयान दिया है कि अब सरकार से किसी तरह की कोई वार्ता नहीं होगी। वहीँ जाट समुदाय ने अब 23 जून को सुबह 9:30 बजे से चक्का जाम शुरू करने का एलान कर दिया है। जाट समाज ने आंदोलन की तैयारियां पूरी कर ली है, लिहाज़ा आन्दोलन के अब उग्र होने की संभावना है।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *