स्थापना दिवस पर शिव सैनिकों ने लिया घर-घर भगवा ध्वज फहराने का संकल्प

अजय सैनी की रिपोर्ट :

अलवर : शिवसेना का 51 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें शिव सैनिकों द्वारा घर-घर भगवा ध्वज फहराने का संकल्प लिया गया। शिवसेना के स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित शिव सैनिकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख राजकुमार गोयल ने कहा कि अब समय आ गया है कि आमजन कांग्रेस व भाजपा से निराश होकर शिवसेना की तरफ उम्मीद की निगाह से देख रहा है। उन्होने कहा कि शिवसैनिकों का यह दायित्व है कि वे स्व. बालासाहेब ठाकरे के बताए रास्ते पर चलकर अन्याय व शोषण का राज खत्म करें।

समारोह में शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश बावलिया जी ने कहा कि आने वाला समय शिवसेना का है। जिलेभर में शिवसेना को मजबूत किया जा रहा है। निकट भविष्य में होने वाले चुनाव में शिवसेना राजनीतिक रूप से एक ताकत के रूप में उभकर सामने आएगी। समारोह में शिवसेना शहर प्रमुख लालचंद सैनी जी ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में शिवसेना बूथ स्तर पर संगठन का गठन कर रही है। नागरिक शिवसेना में उत्साह के साथ शामिल हो रहे है।

समारोह में प्रदेश सचिव अजयराज शर्मा सहित शिवसेना नेता फुलचंद शर्मा, किशोर एच कपूर, बुद्धालाल सिंघल, मुकेश सैन, शिवसेना के वरिष्ठ नेता हरदेव गोस्वामी, युवा सेना प्रमुख अवि बेनीवाल, युवा सेना जिला सहसंयोजक साक्षी बावलिया, महिला शिवसेना की वरिष्ठ नेता रसना वाजपेयी, प्रेमचंद जाटव, नीरज सहित रूपेश जैन आदि ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर शिव सेना के प्रचार के लिए एक फोल्डर का विमोचन किया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से शिवसेना फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। आरंभ में शिवसेना संस्थापक स्व.बाला साहेब ठाकरे के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समारोह में शहर महिला सेना प्रमुख बबीता चौधरी के नेतृत्व में पहली बार महिला शिव सैनिक भगवा रंग की साड़ी व अन्य पौशक पहनकर शामिल हुई। इस अवसर पर समारोह में सैकड़ों नए शिव सैनिकों सहित जिलेभर से शिवसेना के पदाधिकारी शामिल हुए। समारोह का संचालन दिनेश सिघंल जी ने किया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *