लखनऊ : हत्या में वांछित पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : निगोहां दो सफ्ताह पूर्व भँवरेस्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने गए बछरावां रामपुर सुदौली प्रधान पति की गोलियां से भून कर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को मंगलवार दोपहर निगोहां पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

थाना अध्यक्ष निगोहां जगदीश पाण्डेय के अनुसार रायबरेली बछरावां के रामपुर सुदौली गांव के ग्राम प्रधान मंजू सिंह के पति ब्रजेश सिंह उर्फ रिंकू की बीते 20 नवम्बर को तीन जिलों की सीमा पर स्तिथ प्राचीन भँवरेस्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां से भून कर हत्या कर दी गयी थी।

मृतक पिता हरीश सिंह ने पांच नामजद समेत सात अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे एसपी रायबरेली सुजाता सिंह ने हत्या में सुदौली गांव के ही अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू, मनोज त्रिवेदी, अमरेंद्र दीक्षित उर्फ सोनू, अजीम, व पप्पू उर्फ हफीज अहमद पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

चार अभियुक्तों को कुछ दिन पूर्व बछरावां पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया था। हत्या के बाद से फरार चल रहे नामजद अपराधी मनोज त्रिवेदी मंगलवार दोपहर भागने के फिराक में सुदौली मोड़ के पास खड़ा था इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अपनी पुलिस टीम के साथ घेराबन्दी कर उसे थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *