उन्नाव : चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक अभियुक्त को पकड़ा, मारने पर चार नाम कबूले

जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट

उन्नाव : कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के दो गांवों में चोरों ने तीस हजार रुपए नगदी सहित चार लाख का माल पार कर भाग रहे थे, तभी ग्रामीणों ने एक चोर को दौड़ाते हुए पकङ लिया। उसने अपने साथियों के नाम पते बताए तो ग्रामीणों ने दूसरे चोर को उसके घर से पकड़कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उसके घर से चोरी का काफी सामान बरामद किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पांच चोरों में तीन पुलिस की गिरफ्त से से दूर है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।


पहली घटना मुबारक पुर थाना क्षेत्र की है, जहाँ अशोक कोटेदार, पुत्र सूरज बली के यहाँ ताला तोड़कर अंदर पहुंचे चोरों ने कीमती सामान पार करने के बाद मोमिन पुर गांव निवासी राम सहाय पुत्र राम चरन के यहां दीवार के सहारे अंदर दाखिल हुए और तीस हजार रुपए नगद, एक किलो चांदी व सौ ग्राम सोने के जेवरात पार कर भाग रहे थे। तभी गलियारे में घर के बाहर लेता एक ग्रामीण जाग उठा और शोर मचा दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया, जिसमें एक चोर आसीवन थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा गाव निवासी मुन्नी लाल व अन्य लोगों के हत्थे चढ़ गया, जबकि अन्य भाग निकले।


ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की पिटाई कर दी। उसने अपने साथियों के नाम बताए। पड़ोसी गांव करवासा निवासी दीपू पुत्र दया शंकर का नाम बताया तो ग्रामीण उसके घर गए और उसे पकड़ कर परियर चौकी प्रभारी जावेद खां को सौंप दिया। पुलिस दीपू को लेकर उसके घर गयी, जहां तलाशी के दौरान सात चोरी के मोबाइल फोन, कोटेदार के यहां के पीतल के बर्तन व अन्य जगह से चोरी कर लाए गए जेवरात बरामद हुए हैं, जबकि सोहन पुत्र राधेलाल, दिनेश पुत्र जुग्गी, राकेश उर्फ गुल गुलिहा निवासी गण पंडित खेड़ा आसीवन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *