साउंड बजाने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट, 4 घायल

फ़तेह खान की रिपोर्ट :

फैजाबाद (भेलसर) : साउण्ड बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हो गये। सूचना पाकर डायल 100 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सी एच सी मवई पहुँचाया।दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गयी है।



मामला मवई थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर मजरे बड़ेला का है। ग्राम फरीदपुर के राम भजन पुत्र मर्जीराम शुक्रवार की रात करीब नौ बजे घर के पास ही गुमटी पर दैनिक उपयोग की वस्तु बेचता है। उसी गुमटी पर रख कर एक छोटा सा साउण्ड बजा रहे थे। पड़ोस के माधव राम,बालकराम पुत्र गण शिवप्रसाद ने तेज आवाज में साउण्ड बजाने का विरोध कर बन्द करने के लिये दबाव बनाने लगे। जब राम भजन ने साउण्ड बन्द करने से इन्कार किया तो माधवराम, बालकराम राम भजन के साथ मारपीट करने लगे। दोनों पक्षों की तरफ से हुई मार पीट में माधवराम, बालकराम व् दूसरे पक्ष के राम भजन तथा बीच बचाव करने पहुंची। राम भजन की माँ शांति देवी का भी लाठी लगने से सिर फट गया। राम भजन ने मारपीट होने की सूचना डायल 100 पर कर दी।



सूचना पाकर पी आर बी 0925 के प्रभारी सोमनाथ सिंह सिपाही/चालक अनिल कुमार यादव मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्ष की तरफ से घायलों को लेकर सी एच सी मवई में भर्ती करा दिया। एक पक्ष के राम भजन ने थाने में तहरीर देकर माधवरम,बालकराम,सहजराम पुत्र माधवराम तथा माधवराम की पत्नी के विरुद्ध तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया। वहीँ दूसरे पक्ष के बालकराम ने राम भजन तथा शान्ति देवी के विरुद्ध तहरीर दिया है। प्रभारी निरीक्षक मवई मिथलेश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है जांच करके कार्यवाही की जायेगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *