और अचानक थाने में पहुँच गए योगी सरकार के मंत्री, मचा हड़कंप

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री व बलिया जनपद के प्रभारी श्रीकांत शर्मा बिल्थरारोड कार्यक्रम से वाराणसी जाते समय नगरा थाने में जा धमके, जिससे थाने मे हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री पूरे रौ मे दिखे। उन्होने पासपोर्ट वेरीफिकेशन रजिस्टर को तलब कर उसका अवलोकन किया। क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने पासपोर्ट के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया, जिस पर भडके मंत्री ने क्षेत्राधिकारी अवधेश चौधरी को फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप थानो मे किसी तरह की वसूली नही होनी चाहिए वर्ना सख्त कार्यवाई होगी। मौजूद जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत को निर्देश दिया कि हर थानो पर सूचना पट्ट होना चाहिए, जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का नंबर अंकित होना चाहिए ताकि किसी भी तरह की भ्रष्टाचार की शिकायत आम जनता उच्चाधिकारियों तक कर सके।


प्रभारी मंत्री ने हर थानो मे आरओ लगवाने बैरिक व शौचालय के लिए स्टीमेट बनाने का भी निर्देश डीएम को दिया। उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर का अवलोकन कर निर्देशित किया कि थाने स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण थाने पर ही, तहसील पर मिले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तहसील स्तर पर व जिले स्तर पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हर हाल में जिले स्तर पर ही हो, जिससे पीड़ित को इधर-उधर भटकना न पडे।

इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने रसडा से बिल्थरारोड जाते समय पांडेयपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिषदीय इंग्लिश मिडिएम का भी औचक निरीक्षक किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका मे कक्षा 4 के बच्चो की संख्या 21 अंकित की गई थी, जबकि उस कक्षा मे केवल 8 बच्चे ही उपस्थित थे। इस पर भड़के प्रभारी मंत्री उपस्थिति पंजिका भी साथ लेते गए। कहा इस मामले मे जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाई होगी।


वाराणसी प्रस्थान करने से पूर्व प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि अगली बार जिले मे आउंगा तो किसी गांव में चलूँगा। मैं चाहता हूं कि यह जनपद एक आइडल जिले के रुप मे दिखाई दे। इस मौके पर उर्जा मंत्री के साथ राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी, विधायक धनंजय कनौजिया, जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत, उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड सुशील लाल श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रामदिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *