संवेदनशील ग्राम नवागांव (औंधी) में फोर्स की दिनरात निगरानी में ढाई महीनों में बनकर तैयार हुआ 45 मीटर लंबा पुलिया

एनिशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट :

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के अंतिम छोर में अवस्थित थाना औंधी के ग्राम नवागांव में जिला पुलिस बल और ITBP 27वी वाहिनी की रात-दिन सतत निगरानी में PMGSY योजना के तहत 45 मीटर लंबा नदी पुलिया बनकर तैयार हुआ ।


नक्सलियों ने निर्माण के दौरान कार्य बाधित करने के मकसद से आधी रात को IED ब्लास्ट भी किया। किंतु सुरक्षा बल के जवानों ने लगातार क्षेत्र में दबाव बनाते हुए अबाध गति से पुलिया निर्माण कार्य को सम्पन्न कराया। पुलिया निर्माण कार्य को सतत सुरक्षा प्रदान करने हेतु पुलिया के ही समीप ग्राम गट्टेपायली में पुलिस अधीक्षक द्वारा अस्थायी कैम्प की स्थापना की गई।


नक्सलियों द्वारा लगातार कैम्प के जवानों को नुकसान पहुंचाकर मनोबल गिराने की भरपूर कोशिश की गयी, परंतु सुरक्षा बालों ने न केवल पूरे निर्माण कार्य के दौरान जान और माल की सुरक्षा की, अपितु ग्राम गट्टेपायली में ही चिकित्सा शिविर का आयोजन, बोरपम्प का लोकार्पण व सिंटेक्स टंकी लगाने में विशेष योगदान देकर न केवल नक्सलियों के मंसूबो को नाकाम किया अपितु स्थानीय ग्राम वासियो का विश्वास भी जीता।


उक्त निर्माण कार्य को सफल बनाने में ITBP27 वी वाहिनी के सेनानी अजय निर्मल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर तारकेश्वर पटेल, SDOP मानपुर आकाश राव गिरेपुन्जे, उप सेनानी पुरुषोत्तम व रमेश, सहायक सेनानी धर्मवीर व कैम्प प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम किशोर शर्मा व थाना प्रभारी औंधी उपनिरीक्षक योगेश कश्यप समेत जिला पुलिस बल व ITBP 27वी वाहिनी के अधिकारियों व जवानों का योगदान उल्लेखनीय रहा।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *