सुलतानपुर : ट्रांसफर हुए 14 जजों ने छोड़ा चार्ज, कई अदालतें रिक्त, मात्र सात नए जजो की तैनाती से बढ़ी परेशानी

संतोष यादव की रिपोर्ट :

सुलतानपुर : हाईकोर्ट के निर्देशन में न्यायिक अधिकारियों के हुए स्थानांतरण से बड़ा फेर-बदल हुआ है। जिसके चलते पहले से रिक्त चल रही कई अदालतों के अलावा अपर जिला जज की दो ,दो मजिस्ट्रेटों व एक सिविल जज की अदालते और खाली हो गयी है।

मालूम हो कि हाईकोर्ट के निर्देशन में जिला न्यायालय में तैनात रहे एडीजे द्वितीय नासिर अहमद का मैनपुरी, एडीजे तृतीय विजय कुमार आजाद का बलरामपुर, एडीजे चतुर्थ विनय कुमार सिंह का लखनऊ, एडीजे पंचम अभय कृष्ण तिवारी का बरेली, एडीजे षष्ठम जमाल मसूद अब्बासी का बराबंकी, एडीजे सप्तम अजय कुमार दीक्षित का आगरा, एडीजे नौ विजय कुमार द्वितीय का मेरठ, सीजेएम सपना शुक्ला का बरेली, सिविल जज प्रवर खंड अनिल कुमार सेठ का बरेली, एसीजेएम तृतीय पूनम निगम व एसीजेएम चतुर्थ मनीष निगम का सहारनपुर, सिविल जज दक्षिणी अरूण यादव का मुरादाबाद,राजबाबू व बीड़ी गुप्ता का स्थानान्तरण हुआ है। जिन्होंने सोमवार को अपना चार्ज छोड़ दिया और नई तैनाती के लिए रवाना हो गए।


वहीं इनके स्थान पर स्थानान्तरण होकर आए जजों को भी उनके पदभार की सूची जारी कर दी गयी है। जिसके क्रम में एडीजे प्रथम रहे श्यामजीत यादव को स्पेशल जज एससी-एसटी, उनके स्थान पर रामपाल सिंह द्वितीय को एडीजे प्रथम, स्पेशल जज एससी-एसटी उत्कर्ष चतुर्वेदी को एडीजे षष्ठम, वीरेन्द्र कुमार सिंह को एडीजे द्वितीय/स्पेशल जज इसी एक्ट, उदय भान सिंह को एडीजे चतुर्थ, प्रीति श्रीवास्तव द्वितीय को एडीजे सप्तम, एफटीसी प्रथम अनिल यादव को एडीजे नौ, एफटीसी द्वितीय प्रभानाथ त्रिपाठी को एफटीसी प्रथम, अमित कुमार प्रजापति को अमित कुमार प्रजापति, आशारानी सिंह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसीजेएम प्रथम राहुल प्रकाश को सिविल जज प्रवर खंड, विधिक प्राधिकरण के सचिव अनुराग कुरील को एसीजेएम प्रथम, संदीप कुमार को सिविल जज अवर खंड दक्षिणी,स्वतंत्र रावत को सिविल जज एफटीसी जूनियर डिवीजन के पद पर तैनाती दी गयी है। जबकि एसीजेएम पंचम हरीश कुमार प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आनंद प्रकाश,सिविल जज एफटीसी सीनियर डिवीजन सर्वोत्तमा नागेश शर्मा अपने पद पर बने रहेंगे। वहीं इस स्थानांतरण से एडीजे तृतीय, एडीजे पंचम, एसीजेएम तृतीय, एसीजेएम चतुर्थ व एक सिविल जज की अदालत रिक्त हो गयी है।


मालूम हो कि पहले से भी कई अदालतें रिक्त चल रही है,जिसके चलते उन अदालतों का कामकाज काफी दिनों से प्रभावित चल रहा है,जजो के ट्रांसफर से और भी पांच अदालतें रिक्त हो गई है,जिसकी वजह से न्यायिक कामकाज प्रभावित होना तय है,ऐसे में लगातार बढ़ते मुकदमो के बोझ एवं जजो की कमी से अब वादकारियों की परेशानियां और भी बढ़ती नजर आ रही है।उधर न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने ट्रांसफर हुए जजो को भावभीनी विदाई दी।इस दौरान सत्र न्यायाधीश श्यामजीत यादव, उत्कर्ष चतुर्वेदी,अनिल कुमार यादव,आनन्द प्रकाश,राहुल प्रकाश,हरीश कुमार न्यायिक कर्मचारी फैज आलम,श्याम यादव,सचिन, रामराज, बद्री यादव,ललित यादव व एडीजीसी तारकेश्वर सिंह,गोरख नाथ शुक्ल, रमेश चन्द्र सिंह,सीएल द्विवेदी,पवन कुमार दूबे समेत अन्य मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *