राष्ट्रपति चुनाव : बीजेपी संसदीय दल की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब महज़ कुछ दिनों का समय शेष रह गया है, ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनाव के लिए राजनितिक रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेताओं द्वारा विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मुलाक़ात करने के बाद आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई गयी, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया। दरअसल इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फैसला लेंगे।

बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह के अलावा सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अनंत सिंह और थावर चंद गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 24 से 27 जून तक 4 दिन के लिए अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राष्ट्रपति उम्मीदवार का नॉमिनेशन फाइल होगा और उसमें ज्यादा समय बचा नहीं है।

इस बीच बीजेपी ने तमाम विपक्षी नेताओं से भी इस बारे में बात कर ली है। बीजेपी की कोशिश है कि आम सहमति से राष्ट्रपति बने। हालांकि उम्मीदवार का नाम न बताने के कारण विपक्षी पार्टियों ने समर्थन का कोई आश्वासन नहीं दिया।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *