एकादशी पर चोरों की चांदी, कई घरों से लाखों का माल किया पार

सर्वेश कुमार यादव की रिपोर्ट :

वाराणसी : हरहुआ बडागांव थाना क्षेत्र के औसानपुर गांव में बीती रात गुलाब सिंह,योगेन्द्र सिंह व् श्यामनरायन सिंह के घर बांस की सीढ़ी से अंदर घुसकर गुलाब सिंह के 2 बहुओ का लगभग 5लाख का आभूषण नगदी व् योगेन्द्र व् श्यामनरायन सिंह के घर से एक एक लाख रूपये के गहने अटैची ,बक्सा व् आलमारी तोड़कर उठा ले गए। सो रहे लोगो को बाहर की कुण्डी लगा दी। सभी लोग बम्बई रहते हैं केवल परिवार यहाँ रहता है।



मनोज सिंह का दरवाजा खटखटाया तो अनहोनी समझकर नही खोले। इनके घर लड़की की 10 दिसम्बर को शादी पड़ी है। रात 3बजे 100 नम्बर पर सुचना दी जो साढ़े तीन बजे पहुंची। थाने पर तहरीर देने की बातकर वापस चली गई। ठकुरान बस्ती में सुबह ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में 4/5दिन पहले चकरी कूटने व् टीवी फ्रिज बनाने वाले घूमकर रेकी किये थे।

वही रामसिंहपुर गांव में बीती रात गिरजाशंकर सिंह, व अजय सिंह के घरो के पिछे सीढिय़ों से घर मे अन्दर घुसकर दो बहुओ का आलमारी खोलकर ,बडा मगंलसूत्र,चारअगूंठी, हार,पायल2,झूमका 2,कुल लगभग दो लाख आभूषण गहने उठा ले गये। गिरजाशंकर के दो बेटो ने अपने अपने परिवार के साथ बाहर के रूम में सो रहे थे जब रात 11.32 मिनट पर मारूत शरण कि नींद खुल तो बाहर से दरवाजा बंद था। तो उन्होंने अपने पडोसी को फोन किया ।तो पडोसी.ने दरवाजा खोला। तो बाहर निकलकर देखा कि सारा सामान विखरा पडा था। तुरंत पीआरवी 100 को सूचना दिया।



मौके पर पहुंची पुलिस ने जाचं पडताल करके वापस चली गई। ठीक उसी प्रकार से उसी रात को चोरों ने अजय सिंह के घर मे दो सिकडी,मगंलसूत्र व अन्य सोने के सामान्य उठा ले गये भे। अजय सिंह ने बताया कि हम लोग रात में बाहर कि तरफ रूम मे सोये थे छत पिछे चोरों घुसा सारा सामने चुरा ले गए । दो बहुओं का सोने साम्मन कि किमत लगभग पांच लाख रुपये कि बताया जा रहा है।

सुबह पुलिस डाग फिगर प्रिट के साथ मौके पर पहुकर जाचं पडताल किया। हाथ कुछ नहीं लगा । कुल लगभग तीसों लाख कि चोरी हुई हैं। मौके पर पहुची सीओ प्रीति तिवारी ने शक के आधार पर रामसिंहपुर के हरजन बस्ती से छ लोगों को उठाकर पुछ ताछ कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इतनी चोरी होने के बाद भी ऐसो बडागांव मौके पर नही पहुंचे। चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों मे दहशत फैल हुआ हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *