अमेठी में टीईटी की परीक्षा सकुशल सम्पन्न, 9026 परीक्षार्थियों में से 411 ने छोडी़ परीक्षा

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

अमेठी : जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने आज अपर जिलाधिकारी ईश्वरचंद तथा अपर पुलिस अधीक्षक वीसी दुबे के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (टीईटी) को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी, आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज जायस तथा राजकीय इंटर कॉलेज जायस का निरीक्षण किया। टीईटी की परीक्षा में आज दोनों पालियों में 9026 परीक्षार्थियों को प्रतिभाग करना था।



प्रथम पाली में 6232 परीक्षार्थियों में से 276 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 2794 परीक्षार्थियों में से 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। टीईटी की परीक्षा जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। जिलाधिकारी द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है इसके अलावा परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जा रही है ताकि किसी भी अव्यवस्था का संज्ञान लिया जा सके।



उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षा नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न की जा रही है परीक्षा दो पालियों में संपन्न की गई परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी सहित सभी अधिकारी भ्रमणसील रहकर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न कराई।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *