चंदौली में बढ़ा चोरों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

लोकपति सिंह की रिपोर्ट :

चन्दौली : सैदपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवां गांव में बीती रात चोरों ने दशरथ चौहान के मकान के पीछे का दीवार फांदकर छत के रास्ते से होते हुए घर में आकर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने और चांदी के जेवर, कीमती कपड़ों के साथ 35 हजार की नगदी पर अपना हाथ साफ़ किया। इस मामले में गृह स्वामी की पुत्रवधू शांति देवी ने थाना में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।


शंकर चौहान का पुत्र बृजकिशोर गुजरात के सूरत में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी शांति देवी मायके सकलडीहा थाना क्षेत्र के दिनदास गांव में शादी के कारण गुरुवार को ही अपने बेडरुम का ताला बंद कर मायके चली गई। इस दौरान बीती रात सास व ससुर दशरथ चौहान मकान के बाहर बरामदे में सो रहे थे। मौके का लाभ उठाकर चोरों ने मकान के पीछे दीवार को फांदकर छत के रास्ते सीढ़ी से उतरकर दरवाजा का ताला तोड़ते हुए उसके कमरे में चले गए। जहां अलमारी का तोड़कर उसमें रखें सोने व चांदी के जेवरात कीमती कपड़े एवं अलमारी में ही रखें 35 हजार नगद चुराकर चंपत हो गए।


सुबह उठने पर जब शंकर चौहान मकान के अंदर गए तो देखा की सीढ़ी का दरवाजा और पुत्रवधू के कमरे का दरवाजा ताला टूटा हुआ है और दोनों दरवाजा खुला हुआ है। उसके कमरे में घुस कर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े हुए है। आसपास के लोगों को सूचना देने के साथ ही उन्होंने पुत्रवधू को मोबाइल द्वारा सूचना दी। वापस लौट कर घर आई पुत्रवधू शांति देवी ने अलमारी जांच करने के बाद देखा तो उसके सोने और चांदी के सभी जेवरात गायब रहे। साथ ही कीमती कपड़े व नकदी रखे 35 हजार रूपया भी गायब था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चोरी के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *