गाजीपुर: बेखौफ लूटेरों ने तमंचे के बल पर नंदगंज में लूटी बाइक, बहरियाबाद में छीना 46 हजार नकदी

रविंद्र नाथ सिंह की रिपोर्ट :

गाजीपुर : जिले में पुलिस का खौफ अपराधियों में खत्म हो गया है। हौसला बुलंद लुटेरे दिन-दहाड़े खून की होली खेल कर लूट की जघन्य घटना को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों ने शुक्रवार को जिले में दो जगहों पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र के बरहपुर मिडवाइफ सेंटर के समीप शुक्रवार को दिन के बारह बजे के करीब बरहपुर निवासी कृपा शंकर सिंह से बदमाशों ने अपाची मोटरसाइकिल हथियार के बल पर लूट ली और फरार हो गए।



जानकारी के अनुसार आज बरहपुर निवासी कृपाशंकर सिंह के घर लड़के की बारात जाने वाली थी, जिसमें सामान की खरीदारी करने के लिए कृपाशंकर ने अपने मित्र रमेश जायसवाल की अपाची बाइक काम करने के लिए लिया था। आज दिन में बारह बजे आवश्यक कार्य हेतु बरहपुर रोड मिडवाइफ सेंटर के समीप अपनी बाइक रोक रखी थी, तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश असलहे के बल पर अपाची मोटरसाइकिल ले गया और अपनी बाइक वही पर छोड़ दिया और चोचकपुर की ओर भाग निकला।



इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश की बाइक को थाने लाकर छानबीन की तो पता चला कि यह बाइक शादियाबाद रोड स्थित बबलू सेठ के मकान के सामने से चोरी की गयी थी। कृपाशंकर सिंह ने इसकी तहरीर थाने में दी। इस बारे में थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे ने कहा कि घटना संज्ञान में है। भागते हुए बदमाश की तस्बीर CCTV कैमरे में मिली है। इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।



एक ने मामले में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के प्यारेपुर कुटी के पास शुक्रवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर मकदुमपुर स्थित एक गैस एजेंसी की गाड़ी के चालक श्रीराम पाण्डेय से लगभग 46 हजार रूपये लूट लिए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। चालक की तहरीर पर बहरियाबाद पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



चालक ने बताया कि गैस की डिलेवरी देकर वापस लौटते समय प्यारेपुर कुटी के पास पल्सर सवार दो बदमाश ओवरटेक कर उसकी गाडी रोक दी। इसके बाद एक बदमाश ने तमंचे से आतंकित कर उसके पास बैग में मौजूद 46 हजार 660 रूपये छीन लिया। चालक ने एजेंसी मालिक और डायल 100 पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया पर कामयाबी न मिली। बहरियाबाद एसआई देवीलाल चौहान ने बताया कि चालक ने उपरोक्त राशि के लूट की तहरीर दी है। इसके आधार पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *