मिर्ज़ापुर : पकड़ी गयी संदिग्ध युवती, जा रही थी वाराणसी से सोनभद्र, बैग से बरामद हुआ रिवाल्वर

विकास चन्द्र अग्रहरि की रिपोर्ट :

मिर्ज़ापुर : आज दिनांक-19-05-2018 को समय करीब साढ़े तीन बजे सायंकाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद वाराणसी द्वारा सूचना दी गयी कि वाराणसी से सोनभद्र जा रही एक बस में 1 युवती बैठी है जिसके पास रिवाल्वर है। उक्त सूचना पर कन्ट्रोल रूम व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समस्त सम्बन्धित थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों/एक्शन मोबाईल/पीआरवी को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचित करते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।


उक्त सूचना पर सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण सक्रिय हो गये तथा चेकिंग करायी गयी। थाना अदलहाट सेकंड मोबाइल उपनिरीक्षक ओंकार नाथ मय हमराह चेकिंग में लगे थे कि उन्हें एक बस यूपी 65 सीटी 8801 जनपद वाराणसी से जनपद सोनभद्र जाती हुयी दिखायी दी। जिसपर उन्होंने उक्त बस का पीछा करते हुये चौकी नरायनपुर क्षेत्रान्तर्गत गंगा नहर पुलिया थाना अदलहाट के पास पहुंच कर बस को रुकवाया तथा बस में बैठी संदिग्ध युवती को पकड़कर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से एक रिवाल्वर बरामद किया गया।


उक्त युवती के परिजनों को भी बुलाया गया है। युवती द्वारा अपना नाम मनुप्रिया यादव पुत्री जयप्रकाश यादव निवासी आनन्द नगर चारबाग लखनऊ व बरामद रिवाल्वर उसके पिता का लाईसेन्सी रिवाल्वर होना बताया गया। उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उ0नि0 ओमकार नाथ सिंह थाना अदलहाट को मय फोर्स व जनपद नियन्त्रण कक्ष के हेड आपरेटर जगदीश कुमार वर्मा को पुरस्कृत करने की घोषणा आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा की गयी है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *