राशन कार्ड होनेे के बावजूद लाखों उपभोक्ता राशन सामाग्री से वंचित, सरकार की गलत नीति वजह : शिवसेना

अजय सैनी की रिपोर्ट :

अलवर : शिवसेना ने राशन वितरण प्रणाली को दोषपूर्ण बताते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार की गलत नीतियों के कारण जिले के लाखों परिवार राशन सामाग्री से वंचित हो रहे है। शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश बावलिया के अनुसार उनके कार्यालय में रोजाना शहर के विभिन्न वार्डाे एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं कि राशन कार्ड होते हुए भी उन्हें राशन डीलर राशन सामाग्री नहीं दे रहा है। इस समस्या को लेकर बुधवार को भी शिवसेना कार्यालय में वार्ड नंबर 22 व 23 क्षेत्र अखैपुरा, तेलीपाड़ा, ब्रहा्रचारी, दर्जन की छतरी आदि मौहल्लों की करीब 50 महिलाएं जिला प्रमुख बावलिया से मिली।

जिला प्रमुख पीडि़त उपभोक्ता महिलाओं के साथ जिला रसद अधिकारी से मिलने उसी समय रसद अधिकारी कार्यालय पहुंचे। शिकायत के बाद जिला रसद अधिकारी ने शिवसेना पदाधिकारियों के समक्ष सभी उपभोक्ताओं को राशन सामाग्री उपलब्ध कराने में सरकार की नीतिगत मजबूरी का हवाला दिया। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि सरकार सौ फीसदी उपभोक्ताओं को राशन सामाग्री उपलब्ध कराने में असमर्थ है। वर्तमान में सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 53 एवं ग्रामीण क्षेत्र में केवल 59 प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही राशन दे रही है। खाद्य सुरक्षा सूची में जिन उपभोक्ताओं का नाम शामिल नहीं है उन्हे राशन नहीं मिल रहा है।

शिवसेना जिला प्रमुख ने सरकार की इस दोषपूर्ण नीति को गलत बताते हुए सभी राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला प्रमुख ने कहा कि इस मामले में शिवसेना जल्दी ही जिला स्तर पर आंदोलन की तैयारी कर रही है। जिला रसद अधिकारी से मुलाकात के दौरान शिवसेना के शहर प्रमुख लालचंद सैनी सहित फूलचंद शर्मा, मुकेश सैन एवं करीब 50 पीडि़त उपभोक्ता महिलाएं रसद कार्यालय में उपस्थित थी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *