दोस्ती का रिश्ता हुआ कालांकित, दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :

फैजाबाद : कुमारगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव में 40 वर्षीय युवक ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी से कई टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक के शव को बोरे में भरकर उसी के घर के सामने फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों ने कुमारगंज थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पहुंचे कुमारगंज थाना अध्यक्ष ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पिता के दोस्त ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ लल्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


कुमारगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव अंतर्गत तुलसमपुर निवासी ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ लल्ला और जय कुमार तिवारी में गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साथ बिजली वायरिंग का काम करते थे। बीते बुधवार को दोनों लोग एक साथ काम करने गए थे। मृतक जय कुमार तिवारी के बेटे का आरोप है कि उसके पिता काम से वापस लौटने के बाद ज्ञानेंद्र सिंह के घर गए थे और वहीं पर खाने-पीने का इंतजाम था। किंतु देर रात तक वह लौटे नहीं थे। बुधवार की रात करीब 1 बजे राम कल्प तिवारी के घर के सामने बरामदे में साइकिल से लादकर ले जाया गया एक बोरा गिराया गया। बोरा बरामदे में रखी बाल्टी एवं प्लास्टिक के बोतल के ऊपर जा गिरी, जिससे तेज आवाज हुई।


आवाज सुनकर जय कुमार की पत्नी सहित उनके परिवार के लोग भी जग गए। जयकुमार के परिजनों ने देखा कि बोरा खून से लथपथ है और बरामदे में भी काफी खून बन बिखर गया था। बोरे में जय कुमार तिवारी का कई खंडों में कटा हुआ शव रखा हुआ था, जिसे देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने समूचे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी देवगांव सहित कुमारगंज पुलिस को दी। जानकारी पाकर कुमारगंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, चौकी प्रभारी लालधर प्रसाद व सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए।


पुलिस ने घटना की कड़ियां जुटानी शुरू की, तथा शव कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जय कुमार तिवारी की हत्या उन्हीं के दोस्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे विकास तिवारी ने अपने पिता के दोस्त ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ लल्ला सिंह के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा लिखे जाने के लिए तहरीर दी। कुमारगंज थानाध्यक्ष ने मृतक के बेटे की तहरीर पर ज्ञानेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 302,506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


वहीं दूसरी ओर पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ज्ञानेंद्र सिंह ने सारी कहानी बयां कर दी है। ज्ञानेंद्र का कहना है कि मैं और जय कुमार तिवारी दोनों साथ-साथ काम करते थे, जिसके चक्कर में जय कुमार तिवारी मेरे घर आया जाया करते थे। इसी बीच जयकुमार तिवारी का अवैध संबंध ज्ञानेंद्र सिंह की बहन से हो गया था, जिसको लेकर ज्ञानेंद्र ने कई बार जय कुमार को समझाया और हिदायतें भी दी थी किंतु जयकुमार अपनी हरकतों में सुधार नहीं लाया, जिससे खार खाए ज्ञानेंद्र ने जयकुमार को रास्ते से ही हटा देने की ठान ली और बुधवार की रात उनका काम तमाम कर दिया। ज्ञानेंद्र का कहना है कि पहले जयकुमार का गला दबाया था जब सांस थम गई तब कुल्हाड़ी से उसका सर धड़ से अलग कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आला कत्ल भी बरामद कर लिया है। वहीँ दूसरी तरफ मृतक के बेटे विकास का कहना है कि उसके पिता की निर्ममता पूर्वक हत्या ज्ञानेंद्र द्वारा अकेले नहीं की गई है बल्कि हत्या में उसके अन्य साथी भी शामिल रहे हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *