रायबरेली : प्रेरकों ने जिला पंचायत कार्यालय का घेराव कर एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

राजेश यादव की रिपोर्ट :

रायबरेली : राष्ट्रीय साक्षरता कर्मी महासंघ के बैनर तले प्रेरकों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 17वे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यालय घेराव कर एमएलसी को अपना मांग पत्र सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विधान परिषद सदस्य को ज्ञापन सौंपते हुए प्रेरकों ने सम्मानजनक मानदेय के साथ तत्काल सेवा बहाली की मांग की।


इस दौरान भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेरकों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रकाश जावड़ेकर मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार से मिलकर प्रेरक समस्याओ का निराकरण कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा की देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार संविदा कर्मियों की समस्याओं पर बेहद गंभीर है और केंद्र सरकार द्वारा लगातार इस क्षेत्र में प्रभावी कदम भी उठाए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रेरकों के साथ भी सरकार हर हाल में न्यायोचित कार्यवाही करेगी।


उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से सेवाएं समाप्त होने के बाद जनपद के 1666 साक्षरता कर्मी वर्तमान में बेरोजगार चल रहे हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय साक्षरता कर्मी महासंघ के बैनर तले विगत 16 अप्रैल से शहर स्थित विकास भवन परिसर में प्रेरकों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। बुधवार को जिला अध्यक्ष अर्चना सिंह की अध्यक्षता मे प्रेरको ने पहले विकास भवन मे हल्ला बोला उसके बाद बैनर पोस्टर के साथ जिला पंचायत कार्यालय की तरफ निकल गए।

यहां आन्दोलित प्रेरको की आवाज सुनते ही भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह स्वयं कार्यालय से बाहर निकलें और उन्होंने प्रेरकों की समस्याएं सुनते हुए ज्ञापन प्राप्त किया। एमएलसी से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन मिलते ही प्रेरक वापस धरना स्थल पर लौट गए। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राम लखन मौर्य ने किया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव अजमल खान, जिला महामंत्री पवन यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसनाथ मिश्रा, किरन मिश्रा, नरेंद्र कुमार, भावना मिश्रा, राजेंद्र बहादुर, सरला देवी, रामशरण, दशरथ, चंद्रदेव , हरिशंकर पाल, सरला देवी, भावना मिश्रा, विजय कुमारी, अखिलेश तिवारी, सीताराम, शिवबहादुर, अजय कुमार ,सुभाष सिंह ,धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी सिंह, कमलेश कुमार, सरिता सिंह, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *