बिहार बोर्ड : 93% अंक लाकर प्रेम कुमार बने 10वीं के टॉपर, ये रही टॉपर्स की लिस्ट

पटना : बिहार बोर्ड ने आज 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं, इसीके साथ इस बार के 10वीं के टॉपर का भी एलान कर दिया गया है। इस बार प्रेम कुमार 93% अंक लाकर 10वीं के परीक्षा परिणामों के टॉपर बने हैं। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर प्रेम कुमार लखीसराय के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि इस बार 50.22 फीसदी स्टूडेंट्स 10वीं के परीक्षा परिणामों में सफल हुए हैं। यहाँ देखें टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट :

1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465

2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%

3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462-92.8%

4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460

5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460

6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460

7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459

8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458

9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458

10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *