मऊ : ग्राम प्रधान के पति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 1 महिला सहित 2 गिरफ़्तार

नुरुल होदा की रिपोर्ट :

मऊ : गत दिनों घोसी नगर के रेलवे स्टेशन के निकट हुई प्रधानपति की ह्त्या का खुलासा शनिवार को पुलिस ने किया। हत्या में शामिल एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


ज्ञात हो कि गत दिनों घोसी नगर के रेलवे स्टेशन स्थित मकान में सोमारीडीह ग्राम सभा की प्रधान सुनीता चौहान के पति मंगलदेव चौहान का शव पंखे के हुक से लटकता हुआ मिला। साथ ही, जिस कमरे में पंखे से मृतक का शव लटकता हुआ मिला, वहीं बगल के कमरे मे स्थित बिस्तर पर खून के गाढ़े धब्बे पाये गये और छत पर जाने वाले रास्तों पर भी कई जगह खून की बूंदे देखने को मिली। प्रधानपति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत में दो दिन पूर्व एस०ओ० जी० टीम व स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिये एक अहम सुराग मिला।


शनिवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रधानपति की हत्या में शामिल लोग स्थानीय रोडवेज़ के पास से कहीं भागने के फिराक में हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल डी०के०श्रीवास्तव, उप-निरीक्षक सविंद्र राय अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच। महेश वर्मा (35) पुत्र अनंतीलाल वर्मा निवासी कस्बा खास घोसी मऊ व सविता चौहान पत्नी रामबचन चौहान निवासी सोमारीडीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार महिला प्रधानपति के परिवार व सत्तारूढ़ राजनीतिक से जुड़ी बताई जाती है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *